यशस्विनी ने जीता Gold, भारत का नौवां ओलिंपिक कोटा पक्का

रियो डि जिनेरियो : यशस्विनी देसवाल ने यहां आइएसएसएफ विश्व कप में शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को नौवां ओलिंपिक कोटा दिलाया. पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन 22 बरस की यशस्विनी ने आठ महिलाओं के फाइनल में 236.7 का स्कोर करके पीला तमगा जीता.... दुनिया की नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 2:34 PM

रियो डि जिनेरियो : यशस्विनी देसवाल ने यहां आइएसएसएफ विश्व कप में शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को नौवां ओलिंपिक कोटा दिलाया. पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन 22 बरस की यशस्विनी ने आठ महिलाओं के फाइनल में 236.7 का स्कोर करके पीला तमगा जीता.

दुनिया की नंबर एक उक्रेन की ओलेना कोस्तेविच को रजत और सर्बिया की जेसमिना मिलावोनोविच को कांस्य पदक मिला. अनु राज सिंह और श्वेता सिंह फाइनल में जगह नहीं बना सके थे, जबकि मनु भाकर ने न्यूनतम क्वालिफिकेशन स्कोर में 580 का स्कोर किया.