दिल्ली कैपिटल्स की छठी जीत पंजाब को पांच विकेट से हराया

नयी दिल्ली :कप्तान श्रेयस अय्यर (58*) और शिखर धवन (56) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को आइपीएल के एक मैच में पांच विकेट से हराकर छठी जीत दर्ज की. फिरोजशाह कोटला में खेले गये इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2019 8:28 PM

नयी दिल्ली :कप्तान श्रेयस अय्यर (58*) और शिखर धवन (56) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को आइपीएल के एक मैच में पांच विकेट से हराकर छठी जीत दर्ज की. फिरोजशाह कोटला में खेले गये इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बनाये.

जवाब में दिल्ली ने पांच विकेट खोकर दो गेंदें शेष रहते ही यह मैच जीत लिया. इस जीत के साथ मेहमान टीम दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गयी है, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है. पंजाब की ओर से विलोन ने दो, जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिये. दिल्ली के दो बल्लेबाज रनआउट हुए. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 13 रन बनाकर, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेर एक रन बनाकर रनआउट हुए.

इससे पहले क्रिस गेल (69) की धुआंधार पारी की बदौलत पंजाब ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य रखा. पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बनाये. गेल के अलावा पंजाब की तरफ से मंदीप सिंह ने 30 रन बनाये. वहीं, दिल्ली की तरफ से संदीप लामिछाने ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि अक्षर पटेल और कागिसो रबाडा ने 2-2 विकेट चटकाये.

Next Article

Exit mobile version