सानिया-शोएब के घर आया मिर्जा मलिक, लगा बधाईयों का तांता
हैदराबाद : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर मंगलवार को किलकारी गूंजी जब सानिया ने एक बेटे को जन्म दिया. शोएब ने अपने ट्विटर हैंडिल पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा : मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बेटा हुआ है. सानिया ठीक है और हमेशा की […]
हैदराबाद : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर मंगलवार को किलकारी गूंजी जब सानिया ने एक बेटे को जन्म दिया. शोएब ने अपने ट्विटर हैंडिल पर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने लिखा : मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बेटा हुआ है. सानिया ठीक है और हमेशा की तरह मजबूत भी. आपकी बधाइयों और दुआओं के लिए शुक्रिया.
हम शुक्रगुजार हैं. हैशटैग बेबी मिर्जा मलिक. गर्भवती होने के कारण इस साल टेनिस से दूर रही सानिया ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उसका इरादा तोक्यो ओलिंपिक 2020 में वापसी का है. सानिया ने यह भी कहा था कि बच्चे का उपनाम मिर्जा मलिक होगा.
उसने कहा था : मैं आपको राज की बात बताती हूं. मेरे पति और मैंने इस बारे में बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा, उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा.
सानिया-शोएब को फराह खान ने दी बधाई
मुंबई : फिल्ममेकर और सानिया मिर्जा की दोस्त फराह खान और सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बच्चे के साथ एक महिला का कार्टून है, जिस पर लिखा है : आई एम खाला.
फराह ने खाला बनने की खुशी में सानिया और शोएब मलिक के साथ उनके परिवार वालों को भी बधाई दी है. फराह खान लिखती है कि आखिरकार खुशखबरी आ ही गयी. उन्होंने सानिया मिर्जा और शोएब मलिक को टैग किया है और नानी दादी को भी बधाईयां दी है.
