CWG2018 : हिना सिद्धू ने निशानेबाजी में भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया

गोल्ड कोस्ट : हीना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये राष्ट्रमंडल रिकार्ड के साथ पीला तमगा जीतकर निशानेबाजी में भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया. हीना का फाइनल स्कोर 38 रहा जिनमें से दो सीरिज में उसने परफेक्ट पांच का स्कोर किया. ... आस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 1:11 PM

गोल्ड कोस्ट : हीना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये राष्ट्रमंडल रिकार्ड के साथ पीला तमगा जीतकर निशानेबाजी में भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया. हीना का फाइनल स्कोर 38 रहा जिनमें से दो सीरिज में उसने परफेक्ट पांच का स्कोर किया.

आस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच दूसरे स्थान पर रही. हीना ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भी रजत पदक जीता था जिसमें मनु भाकर को स्वर्ण पदक मिला था. इससे पहले गत रजत पदक विजेता गगन नारंग पुरूषों के 50 मीटर राइफल प्रोन में सातवें और पहली बार इन खेलों में उतरे चैन सिंह चौथे स्थान पर रहे.

राष्ट्रमंडल हॉकी : हरमनप्रीत के दो गोल की मदद से भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में