भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच रैंकिंग में शीर्ष 10 में

नयी दिल्ली : एशिया कप विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच ताजा विश्व रैंकिंग में दो पायदान चढ़कर शीर्ष दस में पहुंच गई है.... भारत ने जापान के काकामिगहरा में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर 13 बरस बाद एशिया कप जीता. भारत ने रैंकिंग में स्पेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 10:17 PM

नयी दिल्ली : एशिया कप विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच ताजा विश्व रैंकिंग में दो पायदान चढ़कर शीर्ष दस में पहुंच गई है.

भारत ने जापान के काकामिगहरा में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर 13 बरस बाद एशिया कप जीता. भारत ने रैंकिंग में स्पेन को 11वें स्थान पर धकेलकर 10वां स्थान हासिल किया. रैंकिंग में शीर्ष तीन टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

विश्व और यूरोपीय चैम्पियन नीदरलैंड शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड दूसरे और अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर है. पुरुष टीमों की रैंकिंग में भारत छठे स्थान पर बना हुआ है.