विश्व पुलिस मुक्केबाजी : जमशेदपुर की अरुणा मिश्रा ने स्वर्ण जीता, बधाईयों का तांता
लॉस एंजिलिस : अमेरिका में वर्ल्ड पुलिस गेम्स की मुक्केबाजी स्पर्धा के 69 किग्रा वर्ग में अरुणा मिश्रा ने कनाडा की यानिक फोर्टिन को अंकों के आधार पर हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. स्वर्ण जीतकर अरुणा ने न केवल झारखंड का नाम रौशन किया बल्कि देश का नाम रौशन किया है.... जमशेदपुर की रहने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
August 13, 2017 10:51 PM
लॉस एंजिलिस : अमेरिका में वर्ल्ड पुलिस गेम्स की मुक्केबाजी स्पर्धा के 69 किग्रा वर्ग में अरुणा मिश्रा ने कनाडा की यानिक फोर्टिन को अंकों के आधार पर हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. स्वर्ण जीतकर अरुणा ने न केवल झारखंड का नाम रौशन किया बल्कि देश का नाम रौशन किया है.
...
जमशेदपुर की रहने वाली अरुणा मिश्रा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई संदेश मिल रहे हैं. उन्हें बधाईयों का तांता लग गया है. गौरतलब हो कि अरुणा झारखंड पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं. शुक्रवार को सेमीफाइनल में मंगोलिया की प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनायी थी. फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने पर झारखंड के पुलिस महकमा, खेल विभाग और खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है और उन्हें बधाई दी है.
ये भी पढ़ें...
October 7, 2025 8:42 PM
August 4, 2025 8:28 PM
August 3, 2025 9:59 PM
May 29, 2025 1:38 PM
May 20, 2025 4:17 PM
May 14, 2025 4:28 PM
May 3, 2025 8:30 PM
April 26, 2025 10:04 PM
April 6, 2025 6:25 PM
April 6, 2025 3:19 PM
