…जब 25 मीटर की ऊंचाई से लगायी छलांग

सारजेवो की राजधानी बोस्निया से 140 किलोमीटर दूर मोस्टर में 451वीं ट्रेडिशनल एनुअल हाई डाइविंग कांपिटिशन का आयोजन किया गया. इसमें करीब 41 डाइवर्स ने 25 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगायी.... * हर साल इसका आयोजन किया जाता है. * हजारों की संख्या में दर्शक इसे देखने के लिए उपस्थित होते हैं. * नेरेत्वा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 8:23 AM

सारजेवो की राजधानी बोस्निया से 140 किलोमीटर दूर मोस्टर में 451वीं ट्रेडिशनल एनुअल हाई डाइविंग कांपिटिशन का आयोजन किया गया. इसमें करीब 41 डाइवर्स ने 25 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगायी.

* हर साल इसका आयोजन किया जाता है.

* हजारों की संख्या में दर्शक इसे देखने के लिए उपस्थित होते हैं.

* नेरेत्वा नदी के ब्रिज से प्रतिभागी छलांग लगाते हैं.