भ्रष्टाचार के आरोप में स्पेन फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व बेटा गिरफ्तार

मैड्रिड : स्पेन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष एंजेल मारिया विलार, उनके बेटे और महासंघ के तीन अन्य अधिकारियों को भ्रष्टाचार रोधी जांच के तहत गिरफ्तार किया गया है.... स्पेन की कानून प्रवर्तन एजेंसी गुआर्डिया सिविल ने मंगलवार को बयान में कहा कि महासंघ के मुख्यालय में छापा मारा गया, जबकि विलार, उनके बेटे गोर्का विलार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 12:41 PM

मैड्रिड : स्पेन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष एंजेल मारिया विलार, उनके बेटे और महासंघ के तीन अन्य अधिकारियों को भ्रष्टाचार रोधी जांच के तहत गिरफ्तार किया गया है.

स्पेन की कानून प्रवर्तन एजेंसी गुआर्डिया सिविल ने मंगलवार को बयान में कहा कि महासंघ के मुख्यालय में छापा मारा गया, जबकि विलार, उनके बेटे गोर्का विलार और तीन अन्य फुटबॉल अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है. विलार फीफा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और यूएफा के भी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं.