Jharkhand: रांची ने जीता मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप, महिला व पुरुष दोनों वर्ग में जमाया कब्जा

Jharkhand Sports News: जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता शुक्रवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में संपन्न हो गयी. महिला व पुरुष दोनों वर्ग में रांची जीला की टीम विजेता बनी. विजेता टीम को 50 हजार रुपये, स्वर्ण पदक, ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar | December 24, 2022 8:37 AM

Jharkhand Sports News: खेल निदेशालय के तत्वावधान में तीन दिवसीय जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता शुक्रवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में संपन्न हो गयी. महिला वर्ग में रांची जिला की टीम विजेता और उपविजेता भी बनी, जबकि लातेहार जिला की टीम तीसरे स्थान पर रही. विजेता टीम को 50 हजार रुपये, स्वर्ण पदक, ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये, रजत पदक, ट्रॉफी देकर देकर सम्मानित किया गया. तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाली टीम को कांस्य पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

पुरुष वर्ग में भी जमाया कब्जा

वहीं पुरुष वर्ग में भी रांची जिला टीम विजेता रही. उसे 50 हजार रुपये, स्वर्ण पदक, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये, रजत पदक, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को कांस्य पदक, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह में खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा, अवर सचिव देव शंकर दास, साझा के खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, लॉन बॉल खिलाड़ी दिनेश कुमार ने टीमों को पुरस्कृत किया.

राज्य स्तरीय सीएम कप फुटबॉल 26 दिसंबर से

राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 26 दिसंबर से शुरू होगी. 29 दिसंबर तक चलनेवाली प्रतियोगिता के मुकाबले बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में खेले जायेंगे. इसके आयोजन को लेकर बुधवार को खेल निदेशालय की बैठक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम मोरहाबादी में हुई. प्रतियोगिता में चारों जोन के विजेता व उपविजेता (महिला/ पुरुष) टीमें भाग लेंगी. बता दें कि विजेता टीमों को तीन लाख और उप विजेता टीमों को दो लाख रुपये, जबकि तीसरे स्थान पर आनेवाली टीमों को 50,000-50000 रुपये दिये जायेंगे.

Also Read: IPL Auction 2023: इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, देखें अनसोल्ड प्लयेर्स की पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version