No Handshake: भारतीय कबड्डी टीम ने पाकिस्तान को 81-26 से रौंदा, खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ

No Handshake: तीसरे एशियाई युवा खेलों में भारतीय कबड्डी ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम को 81-26 से रौंदकर मैच पर कब्जा कर लिया. इस धमाकेदार जीत के साथ-साथ मैच विवादों में छाया रहा. क्रिकेट के बाद अब कबड्डी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

By ArbindKumar Mishra | October 21, 2025 9:28 PM

No Handshake: भारत और पाकिस्तान की टीम जब कोर्ट में आमने-सामने थी, तब भारतीय टीम के कप्तान ने पाक टीम के खिलाड़ी से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. मैच शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए 81-26 से हरा दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

भारत और पाकिस्तान के मैच में टॉस के दौरान हाथ न मिलाने की घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एशिया कप 2025 में छाया रहा नो हैंडशेक विवाद

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 क्रिकेट में नो हैंडशेक विवाद पूरी तरह से छाया रहा. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरे टुर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया. यही नहीं ट्रॉफी जितने पर एसीसी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी भी नहीं लिया.