मेसी के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी आएंगे भारत! इस इंडियन फुटबॉल क्लब के खिलाफ खेलना है मैच

Will Cristiano Ronaldo come to India Al-Nassr vs FC Goa: लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के सबसे बड़े सितारे हैं. मेसी का भारत दौरा दिसंबर में तय है, जबकि रोनाल्डो भी पहली बार भारत आ सकते हैं. वे एशियन चैंपियंस लीग टू में एफसी गोवा के खिलाफ खेल सकते हैं. इस ऐतिहासिक मैच को भारतीय क्लब फुटबॉल के सबसे बड़े मुकाबलों में गिना जा रहा है.

By Anant Narayan Shukla | August 16, 2025 4:07 PM

Will Cristiano Ronaldo come to India Al-Nassr vs FC Goa : लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो मौजूदा दौर के फुटबॉल के सबसे बड़े सितारे हैं. दोनों अब तक भारत नहीं आए हैं, हालांकि इंडिया में दोनों के फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया से बिल्कुल कम नहीं है. वैसे लियोनेल मेसी का दिसंबर में भारत आना तय है. ‘गोट टूर ऑफ इंडिया 2025’ की शुरुआत 12 दिसंबर को कोलकाता से होगी, जिसके बाद अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली में भी इसका आयोजन होगा. लेकिन रोनाल्डो के बारे में अब माना जा रहा है कि वे भी जल्द ही भारत आ सकते हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो भारत की यात्रा करेंगे, जहाँ वे एशियन चैंपियंस लीग टू में एफसी गोवा के खिलाफ खेलेंगे. इस मैच को देश में ऐतिहासिक करार दिया जा रहा है.

ईएसपीएन की खबर के अनुसार सऊदी अरब के अल नास्र और उसके स्टार खिलाड़ियों का ड्रॉ शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी गोवा के साथ ग्रुप डी में हुआ. इस ग्रुप में ताजिकिस्तान का इस्तिकलोल और इराक का अल जवरा भी शामिल है. आठों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें दूसरे दौर में प्रवेश करेंगी. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम अल नास्र का सामना एएफसी चैंपियंस लीग टू 2025 में भारत के एफसी गोवा से होगा. हालांकि, इस ऐतिहासिक मुकाबले में रोनाल्डो की उपलब्धता को लेकर सवाल उठ रहे हैं, खासकर उस अवे लेग को लेकर जो गोवा, भारत में खेला जाएगा.

क्या रोनाल्डो भारत में खेलेंगे?

इसका मतलब है कि अगर रोनाल्डो फिट रहते हैं, तो यह किसी भारतीय क्लब के खिलाफ उनका पहला आधिकारिक मैच होगा. हालांकि, इस बात पर संदेह है कि वह भारत की यात्रा करेंगे या नहीं, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके कॉन्ट्रैक्ट में कुछ अवे ट्रिप्स को लेकर पाबंदियाँ हैं. फिर भी, फैन्स उन्हें रियाद में एफसी गोवा के खिलाफ होम लेग में खेलते देख सकेंगे.

एफसी गोवा के सीईओ रवि पुस्कुर ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, “यह एफसी गोवा के लिए सचमुच जीवन में एक बार मिलने वाला पल है. अल नास्र और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मेजबानी करना भारतीय क्लब फुटबॉल के इतिहास का शायद सबसे बड़ा मैच है.” पुस्कुर ने आगे कहा, “भारतीय फुटबॉल के लिए यह ऐतिहासिक है. हम यहां अपनी योग्यता के दम पर पहुंचे हैं और ऐसा मैच हमें यह दिखाने का मौका देगा कि हम महाद्वीपीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और खेल की सबसे बड़ी कहानियों का हिस्सा बन सकते हैं.”

पुस्कुर को भरोसा है कि इस मैच को लेकर उत्साह पूरे देश में महसूस किया जाएगा और यह स्थानीय फुटबॉल को नई ऊर्जा देगा. उन्होंने कहा, “यह एक अनोखा अवसर है भारतीय फुटबॉल की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने का और सबसे महत्वपूर्ण, देशभर में प्रशंसकों के बीच खेल में अधिक रुचि जगाने का. यह उस स्पॉटलाइट को देगा जिसकी भारतीय फुटबॉल को लंबे समय से ज़रूरत थी.”

2022 से अब तक कोई बड़ा खिताब नहीं जीते रोनाल्डो

40 वर्षीय रोनाल्डो ने 2022 में रियाद क्लब जॉइन करने के बाद से अब तक कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है और टीम के सितंबर में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में पूरी ताकत के साथ उतरने की उम्मीद है. रोनाल्डो अब अल नास्र के साथ अपना तीसरा पूरा सीजन खेलने जा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा करती हैं कि अल नास्र, एफसी गोवा के खिलाफ एएफसी चैंपियंस लीग टू का मुकाबला खेलने के लिए अपनी U21 टीम भेज सकता है.

अल नास्र और एफसी गोवा, दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज में दो बार आमना-सामना होगा एक होम और एक अवे लेग में. एफसी गोवा के लिए यह उनके इतिहास का सबसे बड़ा मैच होगा. इस क्लब की स्थापना 2014 में हुई थी. एफसी गोवा ने 13 अगस्त, बुधवार को ओमान के अल सीब को 2-1 से हराकर प्लेऑफ जीतते हुए ग्रुप स्टेज में जगह बनाई. भारत का मोहन बागान सुपर जायंट भी इस प्रतियोगिता में शामिल है. उन्हें ग्रुप सी में रखा गया है, जहाँ उनका सामना सेपहान एससी (ईरान), अल हुसैन (जॉर्डन) और आहल एफसी (तुर्कमेनिस्तान) से होगा.

यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब भारतीय फुटबॉल संकट से जूझ रहा है. प्रमुख घरेलू लीग आईएसएल को निलंबित कर दिया गया है क्योंकि एआईएफएफ और वाणिज्यिक साझेदार एफएसडीएल के बीच समझौते के नवीनीकरण को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. कई क्लब पहले ही संचालन रोक चुके हैं और खिलाड़ियों की सैलरी देना भी बंद कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-

युवराज सिंह की पार्टी में कंगारू खिलाड़ी ने की ऐसी हरकत, अचानक पसर गया सन्नाटा

हद से ज्यादा भावुक हुए मैथ्यू हेडेन, जिसने क्रिकेट का क ख ग घ सिखाया, वही दुनिया छोड़ गया

रोहित या विराट नहीं यह खिलाड़ी था कारण,  इरफान पठान ने कमेंट्री पैनल से हटाए जाने पर तोड़ी चुप्पी