Lionel Messi India Tour 2025 Day-2 LIVE: मेसी का भारत में GOAT टूर का दूसरा दिन, जानें सभी अपडेट

Lionel Messi India Tour 2025 Day-2 LIVE:अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत दौरे के दूसरे दिन मुंबई में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. ताज होटल में ठहराव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम में इवेंट तक उनका शेड्यूल व्यस्त है. सुरक्षा को देखते हुए मुंबई पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं.

By Aditya Kumar Varshney | December 14, 2025 2:42 PM

Lionel Messi India Tour 2025 Day-2 LIVE: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं. 38 साल के मेसी का यह दौरा भारतीय खेल प्रशंसकों के लिए खास बन गया है. पहले दिन उन्होंने कोलकाता और हैदराबाद का दौरा किया जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. अब दूसरे दिन मुंबई में उनके कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है. मेस्सी की मौजूदगी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.

मुंबई में मेस्सी का पूरा शेड्यूल

14 दिसंबर को लियोनल मेसी दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित पैडल कप में हिस्सा लेंगे. शाम 4 बजे से एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेला जाएगा जिसमें कई जाने माने चेहरे शामिल होंगे. शाम 4 बजकर 55 मिनट से लेकर 6 बजकर 30 मिनट तक वानखेड़े स्टेडियम में एक विशेष इवेंट का आयोजन किया गया है. इस दौरान मेस्सी एमएस धोनी या करिश्मा कपूर के साथ फुटबॉल क्लिनिक में नजर आ सकते हैं. कार्यक्रम का समापन चैरिटी फैशन शो के साथ होगा.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में दर्शकों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. फैंस को पानी की बोतलें धातु की वस्तुएं और सिक्के ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मुंबई पुलिस और निजी सुरक्षा एजेंसियां पूरे आयोजन पर कड़ी नजर रखेंगी ताकि मेस्सी और दर्शकों की सुरक्षा में कोई चूक न हो.

लाइव अपडेट

Lionel Messi Day-2 LIVE: सचिन और रोहित से मिल सकते हैं मेसी

Lionel Messi Day-2 LIVE: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा से आज मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में लियोनल मेसी मुलाकात कर सकते हैं.

Lionel Messi Day-2 LIVE: मुंबई के ताज होटल पहुंचे मेसी

Lionel Messi Day-2 LIVE: मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम के बाहर के विजुअल

Lionel Messi Day-2 LIVE: मुंबई पहुंचे लियोनल मेसी

Lionel Messi Day-2 LIVE: फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने भारत दौरे के दूसरे दिन मुबंई पहुंच चुके हैं.

Lionel Messi Day-2 LIVE: मुंबई के लिए रवाना हुए मेसी

Lionel Messi Day-2 LIVE: फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी हैदराबाद से मुबंई आने के लिए रवाना हो चुके हैं. कुछ समय पहले वह हैदराबाद के राजीव गांधी एअरपोर्ट पर पहुंचे. वहां से वह मुबंई के लिए उडान भरेंगे.

Lionel Messi Day-2 LIVE: पिछली बार 2011 में भारत आए थे मेसी

Lionel Messi Day-2 LIVE: फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत के दौरे पर आए हैं. इससे पहले वह 2011 में भारत आए थे. जिसके बाद अब तीन दिन के लिए मेसी भारत आए हैं.

Lionel Messi Day-2 LIVE: मेसी का मुबंई दौरे का पूरा शेड्यूल

  • सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर मुंबई पहुंचेंगे.
  • दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित पैडल कप में हिस्सा लेंगे.
  • शाम 4 बजे से एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेला जाएगा.
  • शाम 4 बजकर 55 मिनट से लेकर 6 बजकर 30 मिनट तक वानखेड़े स्टेडियम में एक विशेष इवेंट.
  • विशेष इवेंट में एमएस धोनी के साथ दिख सकते हैं मेसी.
  • Lionel Messi Day-2 LIVE: हैदराबाद में कैसा रहा फैंस का प्यार, जानिए

    Lionel Messi Day-2 LIVE: GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत हैदराबाद में उनका दूसरा पड़ाव भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास बन गया. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हजारों दर्शकों ने मेसी को सामने से देखा और उनके नाम के नारे लगाए. कोलकाता में हुई अव्यवस्था के बाद हैदराबाद का कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा. मेसी ने यहां दर्शकों का आभार जताया और यह शाम भारतीय फुटबॉल के लिए एक यादगार पल बन गई.

    Lionel Messi Day-2 LIVE: GOAT इंडिया टूर के दूसरे दिन का अपडेट

    Lionel Messi Day-2 LIVE: भारत में दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के दौरे का दूसरा दिन है. इस टूर के पहले दिन मैसी कोलकाता और हैदराबाद में रहे. आज मैसी का कार्यक्रम मुबंई में रहेगा.