Jharkhand: मध्य प्रदेश को हराकर झारखंड की महिला फुटबॉल टीम बनी ग्रुप चैंपियन, क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

Jharkhand Sports: झारखंड की महिला फुटबॉल टीम ने नेशनल सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के अपने आखिरी ग्रुप मैच में मध्य प्रदेश को 3-0 से हराया. इस जीत के साथ झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है.

By Prabhat Khabar | April 9, 2023 9:46 AM

Jharkhand Sports News: झारखंड की महिला फुटबॉल टीम 27वीं हीरोज नेशनल सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने ग्रुप की चैंपियन बन गयी है. प्रतियोगिता में 31 टीमें हिस्सा ले रही हैं और झारखंड को ग्रुप-IV में छत्तीसगढ़, लद्दाख, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश के साथ रखा गया है. शनिवार को झारखंड ने अपने आखिरी लीग मैच में मध्य प्रदेश को 3-0 से हरा कर ग्रुप चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया.

झारखंड के लिए आशा और खुशमा ने किए गोल

झारखंड की ओर से आशा कुमारी एक, जबकि खुशमा किस्पोट्टा ने दो गोल किये. यह झारखंड की लगातार पांचवीं जीत है. इस जीत के साथ झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. झारखंड टीम की इस उपलब्धि पर फुटबॉल एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है. झारखंड महिला टीम की जीत पर झारखंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर, महासचिव गुलाम रब्बानी और झारखंड फुटबॉल संघ के समस्त पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है.

Also Read: GT vs KKR Dream 11: इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं अपनी बेस्ट ड्रीम 11 टीम, होगी पैसों की बारिश!

Next Article

Exit mobile version