आज से शुरू होगी WPL 2026 की जंग, MI और RCB के बीच पहला मुकाबला, हरमनप्रीत और स्मृति आमने-सामने
MI vs RCB, WPL 2026: भारतीय महिला टीम की वर्ल्ड कप जीत के बाद अब WPL 2026 का रोमांच शुरू हो रहा है. आज नवी मुंबई में ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भिड़ेंगे. हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली इन टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. जानिए मैच का प्रिव्यू और दोनों टीमों की ताकत.
MI vs RCB, WPL 2026: अभी कुछ ही दिन बीते हैं जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया था. उस वक्त सभी खिलाड़ी एक ही जर्सी में देश के लिए खेल रही थीं और एक-दूसरे की सफलता पर झूम रही थीं. लेकिन आज से नजारा बिल्कुल बदलने वाला है. वही सहेलियां अब एक-दूसरे की विरोधी बनेंगी और मैदान पर एक-दूसरे को हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती हुई दिखाई देंगी. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का आज से नवी मुंबई में शानदार आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच ही इतना धमाकेदार है कि फैंस का रोमांच सातवें आसमान पर होगा. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों का नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारों, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी की परीक्षा भी है.
मुंबई और बेंगलुरु के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला
इस सीजन की शुरुआत चैंपियन वर्सेज चैंपियन के मुकाबले से हो रही है. मुंबई इंडियंस की टीम अब तक दो बार WPL का खिताब जीत चुकी है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बार ट्रॉफी अपने नाम की है. यानी अब तक हुए तीन सीजनों में इन्हीं दो टीमों का दबदबा रहा है. हरमनप्रीत कौर जहां मुंबई की कमान संभालेंगी, वहीं स्मृति मंधाना आरसीबी को लीड करेंगी. दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, जिससे यह मुकाबला आईपीएल की सबसे बड़ी राइवलरी जैसा हाई-प्रोफाइल बन गया है. फैंस को उम्मीद है कि नवी मुंबई के मैदान पर आज चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों ही टीमें आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती हैं.
MI का पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा
मुंबई इंडियंस इस बार भी टूर्नामेंट जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है. टीम मैनेजमेंट ने अपनी पुरानी और भरोसेमंद ‘कोर ग्रुप’ को बरकरार रखा है, जो उनकी सबसे बड़ी ताकत है. कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा टीम में इंग्लैंड की दिग्गज नैट सिवर-ब्रंट और वेस्टइंडीज की तूफानी खिलाड़ी हेली मैथ्यूज शामिल हैं. ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखती हैं. बल्लेबाजी को और गहराई देने के लिए न्यूजीलैंड की अमेलिया केर और भारत की युवा स्टार अमनजोत कौर तैयार हैं. वहीं गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शब्निम इस्माइल पेस अटैक को लीड करेंगी. स्पिन विभाग में उनका साथ देने के लिए साइका इशाक जैसी चतुर गेंदबाज मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज मिली इलिंगवर्थ का जुड़ना टीम को और भी संतुलित बनाता है.
RCB में स्मृति और रिचा पर बड़ी जिम्मेदारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी किसी से कम नहीं है. टीम की कप्तानी स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के हाथों में है और टीम को उनसे एक धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद होगी. आरसीबी का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वेयरहम, ग्रेस हैरिस और साउथ अफ्रीका की नादिन डी क्लर्क जैसी विदेशी खिलाड़ी टीम को स्थिरता देंगी. विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा घोष ‘फिनिशर’ की भूमिका में नजर आएंगी, जो आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाने के लिए जानी जाती हैं. गेंदबाजी में तेज आक्रमण की जिम्मेदारी अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर और इंग्लैंड की लॉरेन बेल के कंधों पर होगी. वहीं स्पिन विभाग को संभालने के लिए लिन्से स्मिथ, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल जैसी बेहतरीन गेंदबाज तैयार हैं.
RCB vs MI हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
जब भी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होती हैं, तो मुकाबला कांटे का होता है. विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है. मुंबई ने इन 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. वहीं, आरसीबी ने 3 मैचों में बाजी मारी है. यह अंतर बहुत कम है, जो बताता है कि दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं. आज के मैच में आरसीबी के पास इस रिकॉर्ड को बराबर करने का मौका होगा, जबकि मुंबई अपनी बढ़त को 5-3 करना चाहेगी.
हरमनप्रीत और स्मृति की कप्तानी के आंकड़े
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी, बल्कि अपनी कप्तानी के लिए भी जानी जाती हैं. WPL में दोनों के अब तक के सफर को इन आंकड़ों से समझा जा सकता है:
- हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस): हरमनप्रीत लीग की सबसे सफल कप्तान मानी जाती हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई ने निरंतरता दिखाई है और 2 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. वह टीम को साथ लेकर चलने और बड़े मैचों में खुद परफॉर्म करने के लिए जानी जाती हैं.
- स्मृति मंधाना (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): स्मृति ने शुरुआत में संघर्ष किया, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अपनी टीम को 1 बार चैंपियन बनाया है. उनकी कप्तानी में आक्रामकता झलकती है.
मुंबई इंडियंस का स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नैट सिवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी. कमलिनी, अमेलिया केर, शब्निम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजना सजीवन, राहिला फिरदौस, निकोला केरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, सैका इशाक, मिल्ली इलिंगवर्थ.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वाड: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रथ्योषा कुमार, डी. हेमलता, सयाली सतघरे.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: गुजरात को लगा बडा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुई स्टार विकेटकीपर, BCCI के नियम से बढी मुसीबत
WPL 2026: कब और कहां देख सकते हैं Live Steaming और Live Telecast; टीमें और शेड्यूल डिटेल्स
IND U19 vs SA U19: बिहार के लाल का आतंक, वैभव-एरॉन के तूफान ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा
