न्यूजीलैंड की इस गेंदबाज ने WPL 2026 में रचा इतिहारस, MI की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड किया अपने नाम

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की. मुंबई ने पहले खेलते हुए 154 रन बनाए थे. हार के बावजूद मुंबई की अमेलिया केर ने इतिहास रच दिया. वह हेली मैथ्यूज को पछाड़कर WPL इतिहास में सबसे ज्यादा (42) विकेट लेने वाली नंबर-1 गेंदबाज बन गई हैं.

By Aditya Kumar Varshney | January 10, 2026 10:32 AM

WPL 2026 MI vs RCB: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन की शुरुआत बेहद रोमांचक रही. पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हरा दिया. लेकिन मैच का असली आकर्षण मुंबई की अमेलिया केर (Amelia Kerr) रहीं, जिन्होंने गेंदबाजी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

RCB ने जीता रोमांचक मुकाबला

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए इस ओपनिंग मैच में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 154 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय टीम ने सिर्फ 65 रन पर अपने 5 अहम विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद नादिने डी क्लेर्क ने मोर्चा संभाला और 63 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी.

अमेलिया केर बनीं WPL की नई विकेट क्वीन

भले ही मुंबई इंडियंस यह मैच हार गई हो, लेकिन उनकी स्टार लेग स्पिनर अमेलिया केर ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. केर अब WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. उन्होंने इस मैच में धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए और 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके. जैसे ही उन्होंने आरसीबी की बल्लेबाज ऋचा घोष को आउट किया, वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर-1 पर पहुंच गईं.

हेली मैथ्यूज का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

अमेलिया केर ने अपनी ही टीम की साथी खिलाड़ी हेली मैथ्यूज को पीछे छोड़ दिया है. मैच से पहले तक हेली मैथ्यूज के नाम सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड था, लेकिन अब केर 42 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं. हेली मैथ्यूज पहले मैच में मुंबई की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थीं, जिसका फायदा केर को मिला. अब इस पूरे सीजन में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच नंबर-1 की कुर्सी के लिए कड़ी जंग देखने को मिल सकती है. सोफी एक्लेस्टोन और जेस जोनासन जैसे नाम भी इस लिस्ट में पीछे बने हुए हैं.

टॉप-5 विकेट लेने वाली गेंदबाजों की लिस्ट

WPL इतिहास में अब तक का प्रदर्शन देखें तो अमेलिया केर की बादशाहत कायम हो गई है. टॉप गेंदबाजों की सूची इस प्रकार है:

  • अमेलिया केर: 42 विकेट
  • हेली मैथ्यूज: 41 विकेट
  • सोफी एक्लेस्टोन: 36 विकेट
  • जेस जोनासन: 33 विकेट
  • नताली साइवर ब्रंट: 33 विकेट

यह मुकाबला न केवल आरसीबी की जीत के लिए बल्कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स के टूटने के लिए भी याद रखा जाएगा. फैंस को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में और भी बड़े उलटफेर और रिकॉर्ड देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-

WPL 2026: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए Live Streaming की डिटेल

WPL 2026: RCB vs MI का हाई वोल्टेज मुकाबला, आखिरी ओवर में चूकी मुंबई, हार पर क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर?

WPL 2026: अमेलिया केर ने बढ़ाया रोमांच, देखें कैसे राधा का विकेट लेकर पलटा मैच, आखिरी गेंद पर मिली जीत