WPL 2026: हरमनप्रीत और ब्रंट के तूफान में उड़ी दिल्ली, MI को मिली पहली जीत, हेनरी की पारी बेकार

WPL 2026: टॉस हारने के बाद क्या मुंबई इंडियंस बैकफुट पर थी? हरमनप्रीत और ब्रंट ने मैदान पर ऐसा कोहराम मचाया कि दिल्ली के गेंदबाज देखते रह गए. 195 रनों के आगे दिल्ली ने 46 रन पर ही घुटने टेक दिए. जानिए कैसे मुंबई ने एकतरफा अंदाज में दर्ज की यह धमाकेदार जीत.

By Aditya Kumar Varshney | January 11, 2026 7:33 AM

WPL 2026, MI vs DC: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपना दबदबा कायम रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को करारी शिकस्त दी है. शनिवार को खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और नेट साइवर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के शानदार अर्धशतकों की मदद से 195 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम दबाव में बिखर गई और निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. मुंबई के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 145 रन पर ही समेट दिया और टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

मुंबई ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

मैच की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत ने साथ दिया और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उनका यह फैसला शुरुआत में सही साबित होता दिखा जब मुंबई की स्टार ओपनर अमेलिया केर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं. इसके बाद जी कमलिनी भी 16 रन बनाकर आउट हो गईं. लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस ने गजब की वापसी की. शुरुआती झटकों के बावजूद मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना डाले, जो इस पिच पर एक विनिंग टोटल साबित हुआ.

हरमनप्रीत कौर और नेट साइवर ब्रंट का तूफान

मुंबई इंडियंस की इस जीत की असली हीरो रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी की और टीम को संकट से निकाला. नेट साइवर ब्रंट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए 46 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 13 शानदार चौके शामिल थे. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 74 रन बनाए. हरमनप्रीत ने अपनी 42 गेंदों की पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े. इन दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी ने दिल्ली के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए.

ताश के पत्तों की तरह बिखरा दिल्ली का टॉप ऑर्डर

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. मुंबई के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही दिल्ली की कमर तोड़ दी. दिल्ली की टीम रनचेज के दबाव में पूरी तरह बिखर गई और महज 46 रन के स्कोर पर उनकी आधी टीम (5 विकेट) पवेलियन लौट चुकी थी. दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिगेज भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकीं और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं. मुंबई की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दिल्ली का कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज टिक नहीं पाया.

नहीं काम आई चिनले हेनरी की संघर्षपूर्ण पारी

जब दिल्ली कैपिटल्स की हार लगभग तय नजर आ रही थी, तब चिनले हेनरी (Chinelle Henry) ने एक छोर संभाला और टीम की लाज बचाने की कोशिश की. हेनरी ने संघर्ष करते हुए अर्धशतक जमाया और 56 रनों की पारी खेली. हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. हेनरी के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज मुंबई के आक्रमण का सामना नहीं कर सका. नतीजतन, पूरी टीम 19 ओवर में 145 रन पर ढेर हो गई और उन्हें 50 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

अमेलिया और निकोला की घातक गेंदबाजी

बल्लेबाजों के बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. अमेलिया केर और निकोला कैरी दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए पहेली बनी रहीं. इन दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटककर दिल्ली की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी. वहीं, बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाली नेट साइवर ब्रंट ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 2 अहम विकेट लिए. शबनिम इस्माइल और संस्कृति गुप्ता को भी एक-एक सफलता मिली. मुंबई के इस संयुक्त प्रदर्शन ने दिल्ली को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

स्कोर कार्ड समरी

खिलाड़ी टीम प्रदर्शन
हरमनप्रीत कौरMumbai Indians74 रन* (42 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के)
नेट सीवर ब्रंटMumbai Indians70 रन (46 गेंद) और 2 विकेट
चिनेले हेनरीDelhi Capitals56 रन (अर्धशतक)
अमेलिया केरMumbai Indians3 विकेट
निकोला कैरीMumbai Indians3 विकेट
नंदिनी शर्माDelhi Capitals2 विकेट

ये भी पढ़ें-

UPW vs GG: लिचफील्ड की 40 गेंद पर 78 रनों की पारी बेकार, गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया

Video: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे… गावस्कर ने निभाया वादा, जेमिमा को दिया यादगार तोहफा