Women’s T20 Asia Cup: सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाफ उतरेगी भारतीय महिला टीम, देखें संभावित प्लेइंग XI

महिला टी20 एशिया कप में गुरूवार को भारत और थाईलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले भारत ने थाईलैंड को 15.1 ओवर में सिर्फ 37 रन पर ढेर कर दिया था और आसान जीत दर्ज की. भारतीय टीम एक बार फिर थाईलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी.

By Sanjeet Kumar | October 12, 2022 4:22 PM

Women’s T20 Asia Cup: महिला टी20 एशिया कप में गुरूवार (13 अक्टूबर) को भारतीय महिला टीम और थाईलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा. बांग्लादेश के सिलहट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत का अब तक का सफर शानदार रहा है और अंकतालिका में टॉप पर काबिज हैं. दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला काफी एकतरफा रहा था जिसमें भारत ने थाईलैंड को 15.1 ओवर में सिर्फ 37 रन पर ढेर कर दिया था और केवल 6 ओवर में लक्ष्य हासिल कर आसान जीत दर्ज की. भारतीय टीम एक बार फिर थाईलैंड की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. अब यह देखना होगा कि भारत प्रयोग जारी रखता है या फिर फाइनल की तैयारी के लिए अपनी सबसे मजबूत टीम उतारता है.

थाईलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी भारतीय टीम

थाईलैंड की टीम ने मेजबान और गत चैंपियन बांग्लादेश को पछाड़कर पहली बार एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. नारुमोल चाईवाई की टीम यह साबित करने की उम्मीद कर रही होगी कि टूर्नामेंट के लिए उसका क्वालीफाई करना तुक्का नहीं है. लेकिन भारत की अनुशासित गेंदबाजी के सामने उनकी राह आसान नहीं होगी. भारत के लिए दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ की स्पिन तिकड़ी पूरे टूर्नामेंट के दौरान विरोधी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रही है. पहले दो मैच में विफल रही सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी मजबूत वापसी की है. इन तीनों ने टूर्नामेंट में टीम के लिए काफी रन बनाए हैं बता दें कि दूसरा सेमीफाइनल भी गुरुवार को ही पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.

पिच और वेदर रिपोर्ट

यह मुकाबला बांग्लादेश के एसआईसीएस ग्राउंड 1 में खेला जाएगा. इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. वहीं बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. पहले बल्लेबाजी करने वाले को जीत के लिए 130 का स्कोर बनाने होंगे. वहीं मौसम की बात करें मैच के दिन आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

कब और कहां देखें मैच?

भारतीय महिला टीम और थाईलैंड महिला टीम के बीच पहला सेमीफाइनल गुरुवार, 13 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे खेला जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा.

भारत संभावित प्लेइंग XI

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़.

थाईलैंड संभावित प्लेइंग XI

नारुमोल चाईवाई (कप्तान), नताया बूचथम, नथाकन चेंथम, सुनिदा चतुरोंग्रताना, ओनिचा कामचोमफू, सुवानन खियाओतो, नानापट कोंचारोएनकेई, सुलीपोर्न लाओमी, बनथिदा लीफथाना, फन्निता माया, नानथिता बूनसुखम.

Next Article

Exit mobile version