WPL 2026: ‘टॉप ऑर्डर फ्लॉप, आरसीबी से करारी हार के बाद कप्तान मेग लैनिंग की दो टूक राय
WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियरज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने साफ तौर पर माना कि उनकी टीम हर विभाग में पिछड़ गई. उन्होंने कहा कि टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी कमजोर रही और शुरुआत में ज्यादा डॉट बॉल खेलने से दबाव बन गया.
WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियरज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने साफ तौर पर माना कि उनकी टीम हर विभाग में पिछड़ गई. उन्होंने कहा कि टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी कमजोर रही और शुरुआत में ज्यादा डॉट बॉल खेलने से दबाव बन गया. लैनिंग ने आरसीबी की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और कहा कि जैसे ही आरसीबी को बढ़त मिली उन्होंने मैच पूरी तरह अपने नाम कर लिया.
शुरुआत में ही बिगडा यूपी वॉरियरज का खेल
मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह सही साबित हुआ. यूपी वॉरियरज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही अपने पांच अहम विकेट गंवा दिए. लगातार डॉट बॉल और रन बनाने में नाकामी ने बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा दिया. कप्तान मेग लैनिंग खुद भी कोई खास योगदान नहीं दे सकीं और टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा.
मिडिल ऑर्डर ने संभाली पारी
एक समय यूपी वॉरियरज का स्कोर 50 रन पर 5 विकेट हो गया था. इसके बाद दीप्ती शर्मा और डिएंड्रा डॉटिन ने जिम्मेदारी संभाली. दोनों ने संयम से बल्लेबाजी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दीप्ती शर्मा ने नाबाद 45 रन बनाए जबकि डिएंड्रा डॉटिन ने 40 रनों की उपयोगी पारी खेली. इन दोनों की साझेदारी की बदौलत टीम 20 ओवर में 143 रन बना सकी.
गेंदबाजी को लेकर लैनिंग की साफ बात
मैच के बाद मेग लैनिंग ने शिखा पांडे की गेंदबाजी रणनीति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि नई गेंद से क्रॉस सीम गेंदबाजी का फैसला चर्चा का विषय रहा और इस पर टीम के भीतर बात होगी. हालांकि लैनिंग ने शिखा पांडे की जमकर तारीफ की और उन्हें टूर्नामेंट की बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि हर दिन हर योजना काम नहीं करती और ऐसा क्रिकेट में होता रहता है.
ग्रेस हैरिस ने पलट दिया मैच
आरसीबी की जीत की सबसे बड़ी वजह ग्रेस हैरिस की विस्फोटक बल्लेबाजी रही. उन्होंने 40 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली. ग्रेस हैरिस ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए और यूपी की गेंदबाजी को पूरी तरह बेबस कर दिया. कप्तान स्मृति मंधाना ने उनका अच्छा साथ निभाया और 47 रन बनाकर नाबाद रहीं. दोनों के बीच 137 रनों की साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया.
आरसीबी की लगातार दूसरी जीत
आरसीबी ने 143 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 12.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह टीम की लगातार दूसरी जीत रही जबकि यूपी वॉरियरज को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद मेग लैनिंग ने कहा कि टीम जल्द ही गलतियों से सीख लेगी क्योंकि टूर्नामेंट में मैच जल्दी जल्दी आ रहे हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि यूपी वॉरियरज अगले मुकाबलों में मजबूत वापसी करेगी.
ये भी पढ़ें:-
WPL 2026: दीप्ति शर्मा की मेहनत बेकार, ग्रेस हैरिस ने 40 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच
WPL 2026: 3 बॉल में तीन विकेट, फिर भी हैट्रिक नहीं, जानें RCB और यूपी वॉरियर्स मैच का रोमांचक ड्रामा
