Women’s T20 U19 World Cup विजेता भारतीय महिला टीम को सचिन ने किया सम्मानित, BCCI ने दिये 5 करोड़ रुपये

आईसीसी टी20 अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम को सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित किया है. बीसीसीआई ने टीम को पांच करोड़ का ईनाम दिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टी20 मैच के इतर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अंडर19 महिला टीम को सम्मानित किया गया.

By Agency | February 2, 2023 12:05 AM

अहमदाबाद : पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार आयोजित हुए अंडर-19 महिला आईसीसी टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि इस उपलब्धि से कई लड़कियां खेल को अपनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित होंगी. तेंदुलकर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर आयोजित इस सम्मान समारोह में कहा कि मैं आपको शानदार उपलब्धि पर बधाई देना चाहता हूं. पूरा देश आने वाले वर्षों में (जीत का) जश्न मनायेगा.

मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि मेरे क्रिकेट सपने की शुरुआत भारतीय टीम के 1983 में विश्व कप विजेता बनने से शुरू हुई थी. आपने भी कई नये सपनों को जन्म दिया है. यह शानदार उपलब्धि है. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इस विश्व कप को जीतकर आपने भारत की युवा लड़कियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना दिया है. महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत सबसे बड़ी चीज होने जा रही है.

Also Read: Women’s U19 T20 World Cup में ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान शेफाली वर्मा की आंखों में खुशी के आंसू, देखें VIDEO

तेंदुलकर ने कहा कि मैं पुरुषों और महिलाओं के लिए समानता में विश्वास करता हूं. खेलों में ही नहीं बल्कि हर जगह दोनों के पास समान अवसर होना चाहिए. बीसीसीआई देश में महिला क्रिकेट के विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और उसके अधिकारियों ने महिला क्रिकेट को समृद्ध बनाने में काफी योगदान दिया है. मुझे लगता है कि यह एक संकेत है कि हम वास्तव में भविष्य में अच्छा करेंगे.

इस संक्षिप्त सम्मान समारोह में बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल थे. मौके पर विश्व चैम्पियन अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया जिसकी घोषणा बोर्ड सचिव ने पहले की थी. टीम इंडिया की जीत के बाद ही बीसीसीआई सचिव शाह ने पांच करोड़ के इनाम की घोषणा कर दी थी. उन्होंने पूरी टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमंत्रित किया था. लड़कियों ने यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया आखिरी टी20 मुकाबला भी देखा.

Next Article

Exit mobile version