विजय हजारे ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल पाए Shubman Gill, आ गया बड़ा अपडेट

Shubman Gill: शनिवार को शुभमन गिल को विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ पंजाब की ओर से खेलना था, लेकिन वह बीमार हो गए और आखिरी समय में प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए. पंजाब जिला संघ ने जानकारी दी की गिल को रात में फुड पॉइजनिंग हो गई थी, इस वजह से वह नहीं खेल पाए.

By AmleshNandan Sinha | January 3, 2026 4:51 PM

Shubman Gill: टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल शनिवार को सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मैच से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले थे. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका क्योंकि पंजाब के कप्तान को आखिरी मिनट में फूड पॉइजनिंग के कारण बाहर कर दिया गया. गिल और अर्शदीप सिंह दोनों को पंजाब की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना था, लेकिन भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान के आखिरी मिनट में बाहर होने के कारण केवल अर्शदीप सिंह को ही टीम में जगह मिली. पंजाब के कोच संदीप शर्मा ने बताया कि शुभमन शुक्रवार को जयपुर पहुंचे थे और मैच खेलने के लिए उत्सुक थे, लेकिन देर रात उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई.

टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हैं शुभमन गिल

अगर गिल सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलते, तो टी20 विश्व कप टीम से बाहर किए जाने के बाद यह उनका पहला मैच होता. गिल ने एशिया कप में भारत की टी20 प्लेइंग इलेवन में वापसी की; हालांकि, बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाए. वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन उनके लिए आखिरी झटका साबित हुआ. इसकी वजह से गिल को लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया गया. जब से गिल टी20 क्रिकेट में आए और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, तब से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

गिल के आने से सैमसन हुए थे प्लेइंग XI से बाहर

गिल के टी20 सेटअप में वापस आने से संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. शुरुआत में सैमसन को मध्य क्रम में खिलाया गया, लेकिन बाद में उन्हें प्लेइंग इलेवन से हटा दिया गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गिल नेट में बल्लेबाजी करते समय पैर के अंगूठे में लगी चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए और सैमसन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 22 गेंदों में 37 रनों की तेज पारी खेली, जो टीम प्रबंधन के लिए काफी साबित हुई. पंजाब और सिक्किम के बीच मैच जयपुरिया विद्यालया मैदान पर खेला गया. यह मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला गया और इसकी स्ट्रीमिंग उपलब्ध नहीं थी. यहां मैदान पर दर्शकों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए दर्शकों को इंट्री नहीं दी गई.

शनिवार को हो सकती ही वनडे टीम की घोषणा

खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम के ऊपर स्थित छोटी गैलरी में केवल बीसीसीआई के प्रतिनिधि, स्कूल और अकादमी के छात्र ही प्रवेश कर सकते हैं. इससे पहले, बीसीसीआई ने एक निर्देश जारी किया था, जिसमें सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो राउंड में खेलने के लिए कहा गया था और इसके परिणामस्वरूप विराट कोहली और रोहित शर्मा भी दिल्ली और मुंबई के लिए खेलने पहुंचे थे. अखिल भारतीय सीनियर पुरुष चयन समिति शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए टीम का चयन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली समिति टीम को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटी है, ऐसे में गिल के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें…

IPL 2026: कौन होगा बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट, इन 5 गेंदबाजों पर KKR की नजर

कप्तानी में फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी, सस्ते में लौटे पवेलियन, भारत की हालत खराब