जब 11 खिलाड़ी मिलकर पार नहीं कर पाए दस रन का आंकड़ा, सात खिलाड़ियों का नहीं खुला खाता, जानिए

Seven Players Got Out on Zero Runs: अबुजा में खेले गए टी20I में नाइजीरिया ने कोट डी’आइवोआर को 264 रन से हराया. सलीम सलाउ ने 112 रन बनाए, जबकि कोट डी’आइवोआर मात्र 7 रन पर ऑलआउट हुई. यह पुरुष टी20I इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक है.

By Aditya Kumar Varshney | August 11, 2025 8:27 PM

Seven Players Got Out on Zero Runs: नाइजीरिया के अबुजा में खेले गए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप उप-मंडलीय अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप ‘सी’ के पांचवें मुकाबले में मेजबान नाइजीरिया ने कोट डी’आइवोआर (आइवरी कोस्ट) को 264 रन से हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े अंतर से हुई जीतों में शामिल हो गई, जबकि कोट डी’आइवोआर का 7 रन का स्कोर अब तक का सबसे न्यूनतम पुरुष टी20I स्कोर बन गया.

टी20I में 271 रनों का पहाड़ 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने शानदार शुरुआत की. सलैमन रुनसेवे ने 29 गेंदों में 50 रन (8 चौके) जड़े. इसके बाद सलीम सलाउ ने महज 53 गेंदों में 112 रन (13 चौके, 2 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली और ‘रिटायर्ड आउट’ होकर लौटे. कप्तान सिल्वेस्टर ओक्पे 1 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद इसहाक ओक्पे ने 23 गेंदों में नाबाद 65 रन (3 चौके, 6 छक्के) ठोक दिए. विंसेंट अडेवोये 14 रन बनाकर नाबाद रहे. नाइजीरिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 271 रन बनाए.

कोट डी’आइवोआर की ओर से पास्कल दिमित्री और कोआडियो विलफ्रेड ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन रनगति पर अंकुश नहीं लगा पाए.

7.3 ओवर में टीम ढेर  

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोट डी’आइवोआर की पारी महज 7 रन पर सिमट गई. मोहम्मद औआत्तारा (4 रन) और मासीगा इब्राहिम (1 रन) को छोड़ बाकी सभी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. टीम ने सिर्फ 7.3 ओवर तक मुकाबला खींचा.

नाइजीरिया के गेंदबाजों ने कहर बरपाया. इसहाक डैनलादी ने 3 विकेट झटके, प्रोस्पर उसेनी ने भी 3 विकेट लिए, जबकि पीटर आहो ने 2 और कप्तान सिल्वेस्टर ओक्पे ने 1 विकेट हासिल किया.

इस एकतरफा मुकाबले में नाइजीरिया ने 264 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की और अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत की. प्लेयर ऑफ द मैच सलीम सलाउ को चुना गया.

ये भी पढ़ें-

Viral Video: सिराज के नन्हें फैंस ने रिक्रिएट किया ओवल टेस्ट की जीत का पल, वीडियों मचा रहा बवाल

Women’s World Cup 2025 को लेकर पूर्व कप्तान मिताली राज ने टीम इंडिया पर जताया भरोसा, कही बड़ी बात

सचिन या रिचर्ड्स नहीं ये है दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज, रिकी पोंटिंग ने कहा- ‘…सबसे ज्यादा नींद उड़ाई’