Ind Vs Pak : वकार यूनिस क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं हैं? आखिर अपनी टीम की हार पर क्यों बोल गए ऐसा

ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की हार के बाद जब पूर्व पाक क्रिकेटर वकार यूनिस को पाकिस्तानी क्रिकेटर कहा गया तो उन्होंने कहा कि आधे आस्ट्रेलियाई भी हैं. उन्होंने अपनी पत्नी की वजह से ऐसा कहा. वह पाकिस्तान की हार पर भड़के हुए थे.

By demodemo | October 22, 2023 8:52 PM

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया. डेविड वार्नर ने 124 गेंदों पर 163 रन बनाए, जबकि मिशेल मार्श ने 108 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस के बाद बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर 50 ओवरों में 9 विकेट पर 367 रन बनाए. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम शाहीन अफरीदी के 5 विकेट (54 रन पर 5 विकेट) के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही. जवाब में एडम जम्पा के 53 रन पर 4 विकेट की बदौलत पाकिस्तान 305 रन पर ढेर हो गया. खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने एक अजीब बयान दिया. उन्होंने यह बयान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों शेन वाटसन और अरोन फिंच के साथ मैच के विश्लेषण के दौरान दिया. उन्हें इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर कहकर बुलाया गया था.

वकार ने खुद को बताया आस्ट्रेलियाई

वकार यूनिस ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा -मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई हूं, मुझे सिर्फ पाकिस्तानी मत कहिए. बता दें कि वकार ने फरयाल नाम की डॉक्टर से शादी की है, जो पाकिस्तानी-ऑस्ट्रेलियाई मूल की हैं. वकार के 3 बच्चे हैं और उनका परिवार न्यू साउथ वेल्स के ऑस्ट्रेलियाई शहर कैसल हिल में रहता है.

Also Read: World Cup: जानें, अंपायर ने क्यों नहीं दिया वाइड, मेरिल क्रिकेट क्लब ने बतलाया पूरा कारण

वकार ने पाकिस्तानी टीम की आलोचना की

वकार ने विश्व कप के खेल के बारे में कहा कि पाकिस्तान का प्रदर्शन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के कारण खराब रहा. लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 4-53 के आंकड़े के साथ पाकिस्तान के मध्य क्रम को उड़ा दिया. टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी जीत थी, वहीं बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.