Virat Kohli: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं किंग कोहली, देखें दिलचस्प तस्वीरें
IND vs WI: टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जिम में जमकर पसीना बहाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि खूब वायरल हो रही है.
Virat Kohli Gym Workout: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक कोहली खुद को फिट रखने के रेगुलर एक्सरसाइज करते हैं. कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जिम की कुछ तस्वीरें शेयरी की हैं. तस्वीरों में वे पैरों की एक्सराइज करते हुए नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली ने जिम में बहाया पसीना
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जिम की दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में कोहली ट्रेनर के साथ दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में अकेले नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हर दिन लेग होना चाहिए. 8 साल और गिनती जारी है.’ बता दें कि कोहली अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने वाले है. वहीं उनका ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Everyday should be a leg day 🦵. 8 years and counting. 🙌 pic.twitter.com/MgQK7LZHzI
— Virat Kohli (@imVkohli) July 8, 2023
WTC फाइनल में भी नहीं चला था कोहली का बल्ला
गौरतलब है कि विराट कोहली इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक्शन में दिखाई दिए थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी कोहली का बल्ला खामोश दिखाई दिया था. कोहली ने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 49 रनों की पारी खेली थी. बता दें कि कोहली 2023 में अब तक 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 8 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 45 की औसत से 360 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकीय पारी (186) निकली है. ऐसे में भारतीय फैंस को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कोहली से अच्छी पारी की उम्मीद होगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी