Virat Kohli Review On 83 Movie: फिल्म 83 देखकर विराट कोहली ने कह दी बड़ी बात, रणवीर सिंह के अभिनय को सराहा

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी फिल्म देखकर उसकी जमकर तारीफ की है. कोहली ने ट्वीट किया और फिल्म के साथ-साथ डायरेक्टर कबीर खान व अभिनेता रणवीर सिंह की भी तारीफ की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2021 5:37 PM

वर्ल्ड कप 1983 पर बनी फिल्म 83 (83 movie) ने बॉक्सऑफिस में डेब्यू करते ही धमाल मचा दिया है. हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है. हालांकि फिल्म कमाई के मामले में फिलहाल औसत ही रही है, लेकिन जिस तरह से वर्ल्ड कप 83 के मोमेंट को पर्दे पर उतारने की कोशिश की गयी है, उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है.

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी फिल्म देखकर उसकी जमकर तारीफ की है. कोहली ने ट्वीट किया और फिल्म के साथ-साथ डायरेक्टर कबीर खान व अभिनेता रणवीर सिंह की भी तारीफ की.

Also Read: रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 हुई LEAK, मेकर्स को लगेगा तगड़ा झटका

विराट कोहली ने ट्वीट किया और लिखा, भारतीय क्रिकेट के इस आईकोनिक मोमेंट को इतने बेहतर तरीके से नहीं जी सकता था. कोहली ने आगे लिखा, जिस तरह से फिल्म को बनाया गया है, आपको 1983 वर्ल्ड कप के इमोशन से कनेक्ट कर देता है. सभी ने शानदार काम किया.

विराट कोहली ने एक अन्य ट्वीट में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, जो फिल्म में कपिल देव के रोल में हैं, जमकर तारीफ की. विराट कोहली ने ट्वीट किया और लिखा, फिल्म में रणवीर सिंह का अलग ही लेवल देखने को मिला.

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस ट्वीट में कपिल देव, रणवीर सिंह और कबीर खान को मेंशन किया.

गौरतलब है कि जब भारत ने जब पहली बार 1983 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तो पूरे देश में एक अलग ही माहौल बन गया था. क्रिकेटरों के साथ-साथ क्रिकेट फैन्स की आंखों में खुशी के आंसू थे. कपिल देव जब अपने दोनों हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी को थामा तो गर्व पर इमोशन हावी हो रहा था. भारत ऐसी टीम को हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था, जिसे हराने के लिए उस समय सोचना पड़ता था.

1983 वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम 183 पर ऑल आउट हो गयी थी. लेकिन मदन लाल और मोहिंदर अमरनाथ की ऑलराउंडर पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को केवल 140 रन पर ढेर कर दिया और मुकाबला 43 रन से जीत लिया. उस मैच में दोनों ने 3-3 विकेट चटकाये थे. जबकि बल्लेबाजी में मोहिंदर अमरनाथ ने 26 और मदन लाल ने 17 रन बनाये थे.

Next Article

Exit mobile version