विराट कोहली ने याद किया एमएस धोनी का साथ, कहा- मेरे करियर का सबसे सुखद दौर

विराट कोहली एशिया कप में टीम इंडिया के साथ संयुक्त अरब अमीरात में हैं. उन्होंने आज भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कहा कि धोनी के साथ उनका उपकप्तान होना बड़ा की सुखद था. उनके साथ बिताये दिन मेरे करियर के सबसे शानदार दिन थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 7:48 PM

विराट कोहली एशिया कप के लिए कमर कस रहे हैं. गुरुवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को याद करते हुए उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखा. विराट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने करियर के “सबसे सुखद और रोमांचक अवधि” के बारे में बात की. कोहली ने कहा कि यह वह समय था जब उन्होंने भारतीय टीम में कप्मान एमएस धोनी के डिप्टी के रूप में बिताया.

कोहली ने शेयर की एक तस्वीर

33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज 2014 में टेस्ट कप्तान और 2017 में समग्र कप्तानी संभालने से पहले सभी प्रारूपों में धोनी के साथ लंबे समय तक उप-कप्तान थे. विराट कोहली ने पोस्ट में एक मैच के दौरान पृष्ठभूमि में धोनी के साथ अपना बल्ला उठाते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा “इस आदमी का भरोसेमंद डिप्टी होना सबसे सुखद और रोमांचक अवधि था. हमारी साझेदारी हमेशा मेरे लिए हमेशा खास रहेगी. 7+18.” 7+18 का मतलब है धोनी की जर्सी नंबर 7 और कोहली की नंबर 18.

Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली के फॉर्म पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का आया बयान, कह दी बड़ी बात
धोनी और कोहली ने की है कई बड़ी साझेदारियां

कोहली और धोनी ने अपने समय के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कई यादगार साझेदारियां की हैं. उन्होंने जो तस्वीर साझा की वह मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 टी-20 विश्व कप के खेल से है. उस मैच में कोहली ने केवल 51 गेंदों में अविश्वसनीय नाबाद 82 रन बनाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलायी थी. कोहली उस तरह के फॉर्म को फिर से हासिल करना चाहते हैं जिसके कारण उन्हें दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में पहचाना गया. खासकर 2016 और 2019 के बीच.


कोहली ने अब तक बनाये हैं 70 शतक

उन्होंने 27 टेस्ट शतक और 43 एकदिवसीय शतक बनाये हैं, लेकिन नवंबर 2019 से तीन के आंकड़े तक नहीं पहुंचे हैं. इसके अलावा, टी-20 क्रिकेट में कोहली की गिरती स्ट्राइक रेट से कई सवाल उठने लगे हैं. यहां तक कहा जाने लगा है कि क्या उन्हें इस साल के अंत में टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए. कोहली के लिए टी-20 प्रारूप में खेले जाने वाले एशिया कप में फॉर्म को हासिल करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. भारत के अभियान की शुरुआत रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगी.

Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लगाये लंबे-लंबे छक्के, बीसीसीआई ने शेयर किया VIDEO

Next Article

Exit mobile version