विराट कोहली के खराब फॉर्म पर आया सौरव गांगुली का बयान, जानें क्‍या कहा

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के नंबरों को देखें तो ऐसा बिना क्षमता और गुणवत्ता के नहीं हो सकता है. हां, अभी उनका कठिन समय चल रहा है और वे जानते हैं कि वे खुद एक महान खिलाड़ी रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 9:15 AM

आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम गुरुवार को यानी आज लार्ड्स में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एक बार फिर इंग्लैंड पर दबादबा बनाते हुए तीन मैचों की श्रृंखला में विजयी बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी. इस बीच खबर है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ग्रोइन की चोट के कारण इस मैच में भी खेलना संदिग्ध है. विराट कोहली को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान आया है.

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर क्‍या बोले सौरव गांगुली

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के नंबरों को देखें तो ऐसा बिना क्षमता और गुणवत्ता के नहीं हो सकता है. हां, अभी उनका कठिन समय चल रहा है और वे जानते हैं कि वे खुद एक महान खिलाड़ी रहे हैं. टीम में कोहली की स्थिति के बारे में सवालों पर सौरव गांगुली ने आगे कहा कि खेल में ये चीजें देखने को मिलती रहती हैं. ऐसा सचिन तेंदुलकर, राहुल और मेरे, सबके साथ हो चुका है. यह भविष्य के खिलाड़ियों के साथ भी होगा. यह खेल का हिस्सा है और एक खिलाड़ी के रूप में आपको बस अपना खेल बेहतर करने की जरूरत है.


ब्रिटिश संसद द्वारा सम्मानित हुए सौरव गांगुली

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मुझे ब्रिटिश संसद द्वारा एक बंगाली के रूप में सम्मानित किया गया था, इसलिए यह एक अच्छा एहसास था. यह संसद में था. उन्होंने छह महीने पहले मुझसे संपर्क किया था. वे हर साल यह पुरस्कार देते हैं.

Also Read: IND vs ENG : कोहली के दूसरे वनडे में भी खेलने पर संदेह, भारत की नजरें एक और श्रृंखला जीतने पर
विराट कोहली को कहां आयी चोट

यहां चर्चा कर दें कि लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले वनडे में नहीं खेल पाये थे और अब भी यह स्पष्ट नहीं है कि वह दूसरे मैच के लिए फिट हैं या नहीं. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारत ने मंगलवार को पहले वनडे में 10 विकेट की आसान जीत दर्ज की. हालांकि लॉर्ड्स में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. टीम 2004 के बाद यहां पर कोई मैच नहीं जीती है. कोहली की गैरमौजूदगी का नकारात्मक पक्ष यह है कि देश के शीर्ष बल्लेबाज को दबाव भरे मुकाबलों में ठोस प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल रहा, जबकि इसका दूसरा पहलू यह है कि अन्य बल्लेबाजों को साबित करने का मौका मिल रहा.

-मैच जीत कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त लेना चाहेगा भारत, कोहली का खेलना तय नहीं

-08 मैच भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं लॉर्ड्स में और चार वनडे मैचों में जीत दर्ज की है.

-2004 में अंतिम बार इंग्लैंड को 23 रन से हराया था, उसके बाद से यहां दो वनडे गंवाये हैं, एक टाइ रहा.