विराट कोहली और बाबर आजम में बेहतर बल्लेबाज कौन? इस सवाल पर शाहीन अफरीदी ने दिया दिलचस्प जवाब

विराट कोहली और बाबर आजम में बेहतर बल्लेबाज कौन है. यह सवाल हमेशा से पूछा जाता रहा है. यही सवाल जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से पूछा गया तब उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे दोनों ही पसंद हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2022 5:30 PM

विराट कोहली और बाबर आजम में कौन बेहतर बल्लेबाज है. यह और कई टॉक शो में पूछा जा चुका है. साथ ही इस पर प्रशंसक भी बई बार बहस कर चुके हैं. कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपने विचार साझा किये हैं. अब पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भी इस सवाल का जवाब दिया है. इस वक्त विराट के फॉर्म और बाबर की बल्लेबाजी कर चर्चा भी गर्म है.

पाकिस्तान टीम के अभिन्न अंग है शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी ने भले ही 2018 में सरफराज अहमद की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया हो, लेकिन वह खेल के सभी प्रारूपों में बाबर के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम का एक अभिन्न सदस्य बन गये हैं. उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गजों को प्रसिद्धि और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़ने को करीब से देखा है. इस बीच, कोहली के साथ शाहीन की एकमात्र मुलाकात 24 अक्टूबर को दुबई में 2021 टी-20 विश्व कप में हुई थी.

Also Read: PAK vs AUS: शाहीन अफरीदी ने डेविड वॉर्नर से लिया पंगा, मैदान पर दोनों की भिड़ंत का VIDEO VIRAL
शाहीन अफरीदी ने दिया यह जवाब

रैपिड-फायर राउंड के दौरान ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए शाहीन को कोहली और बाबर के बीच चयन करने के लिए कहा गया और उन्होंने एक दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मुझे दोनों पसंद हैं.” शाहीन को टीम के साथी रिजवान और जोस बटलर के बीच चयन करने के लिए भी कहा गया और उन्होंने अपने साथी मोहम्मद रिजवान को चुना. आईपीएल और पीएसएल के बीच, युवा खिलाड़ी ने पीएसएल को तव्वजो दी.

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान से हारा था भारत

तत्कालीन भारत के कप्तान कोहली ने पारी की शुरुआत में एक छक्के के साथ शाहीन के हमले को रोकने में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अंततः पारी के अंत में कोहली को आउट कर दिया था. उस खेल में भारत के खिलाफ शाहीन के 41 रन देकर 3 विकेट, बाबर और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी के नाबाद नाबाद स्टैंड ने पाकिस्तान को विश्व कप में पहली बार भारत को हराने में मदद की. 10 विकेट से जीत टी-20 क्रिकेट में विकेट के अंतर से पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ जीत भी है.

Also Read: Babar Azam ने विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
फॉर्म में नहीं हैं विराट कोहली

विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म भले ही खराब चल रहा हो, लेकिन रिकॉर्ड के मामले में कोहली, बाबर आजम से कहीं आगे हैं. विराट कोहली के बल्ले से आईपीएल के दौरान भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. हां, उन्होंने दो अर्धशतक जरूर बनाये. अब इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. विराट कोहली ने दो साल से ज्यादा समय से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बनाया है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version