Virat Kohli 100 Test: सहवाग बोले- हाजमे की गोली, त्योहार में होली और बैटिंग में कोहली, पूरे भारत को पसंद

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 100वें टेस्ट के लिए विराट कोहली को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2022 7:19 PM

भारत और श्रीलंका पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से मोहाली में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच कई मायने में बेहद खास होने वाला है. सबसे बड़ा तो इस टेस्ट को विराट कोहली के 100वें टेस्ट (Virat Kohli 100 Test) के लिए हमेशा याद रखा जाएगा, तो यह श्रीलंका का 300वां टेस्ट होगा. इस टेस्ट में पूरी दुनिया की निगाहें हैं. जिसके लिए सोशल मीडिया पर विराट कोहली को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को खास अंदाज में दिया 100वें टेस्ट के लिए शुभकामनाएं

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 100वें टेस्ट के लिए विराट कोहली को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी है. सहवाग ने वीडियो मैसेज में कहा, मेरा एक ही लक्ष्य था, मुझे दिल्ली का पहला प्लेयर बनना था, जो 100 टेस्ट मैच खेले, मेरे बाद इशांत शर्मा ने इस लेंडमार्क को पूरा किया, अब विराट कोहली पूरा करने वाले हैं. सहवाग ने आगे अपने खास अंदाज में कोहली की तारीफ की. वीरु ने कहा, मैं तो कहता हूं हाजमे की गोली, त्योहार में होली और बैटिंग में कोहली, पूरे भारत को पसंद है. वीरेंद्र सहवाग के इस वीडियो को बसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. मालूम हो भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वालों की सूची में वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं. सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 शतक, 6 दोहरे शतक और 32 अर्धशतक की मदद से कुल 8586 रन बनाये.

सहवाग के अलावा सौरव गांगुली इशांत शर्मा और सचिन तेंदुलकर ने भी विराट कोहली को शुभकामनाएं दी

वीरेंद्र सहवाग के अलावा सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और इशांत शर्मा ने भी विराट कोहली को उनकी खास उपलब्धि के लिए बधाई दी है. सभी के वीडियो मैसेज को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

Also Read: विराट कोहली के 100वें टेस्ट से नये दौर में प्रवेश करेगी रोहित शर्मा की ‘टीम इंडिया’

विराट कोहली 100वां टेस्ट खेलकर हो जाएंगे विशेष क्लब में शामिल

विराट कोहली से पहले भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version