Viral Video: वडोदरा में फैंस के बीच बुरी तरह फंसे Virat Kohli, एक कदम बढ़ाना हुआ मुश्किल

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वडोदरा पहुंच गए हैं. वडोदरा पहुंचते ही फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया. हालांकि कोहली फैंस के बीच बुरी तरह फंस गए और एयरपोर्ट से अपनी कार तक पहुंचने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. फैंस कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे और उन्हें घेरे हुए थे.

By AmleshNandan Sinha | January 7, 2026 7:53 PM

Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले, बुधवार 7 जनवरी को वडोदरा पहुंचने पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जोरदार स्वागत हुआ. पूर्व भारतीय कप्तान की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ एयरपोर्ट के बाहर उमड़ पड़ी. कोहली के बाहर निकलते ही उनके नाम के नारे लगने गले और फैंस की दीवानगी ऐसी थी कि कड़ी सुरक्षा भी फीकी पड़ गई. कोहली अपने फैंस के बीच बुरी तरह फंस गए और उनका एक कदम भी आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया. किसी प्रकार उनको भीड़ के बीच से उनकी कार तक पहुंचाया गया. इतनी बड़ी संख्या में एयरपोर्ट के बाहर फैंस की मौजूदगी बताती है कि कोहली की लोकप्रियता कितनी बेजोड़ है.

देखते ही देखते सैकड़ों लोगों ने कोहली को घेरा

जैसे ही विराट कोहली हवाई अड्डे से बाहर निकले, टर्मिनल में जोर-जोर से ‘कोहली, कोहली’ के नारे गूंजने लगे. मोबाइल फोन लहराते हुए और सुरक्षाकर्मियों के रास्ता साफ करने के प्रयासों के बीच, इस स्टार बल्लेबाज ने टीम की गाड़ी की ओर बढ़ने से पहले भीड़ का अभिवादन किया. ये दृश्य उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के एक दशक से अधिक समय बाद भी उनके अटूट प्रभाव को दिखाता है. कोहली न्यूजीलैंड सीरीज से पहले शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी वनडे में अर्धशतक बनाया और पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में लगातार दो शतक और एक अर्धशतक लगाया. Viral Video Virat Kohli gets mobbed by fans in Vadodara

आखिरी बार 2010 कोहली ने वडोदरा में खेला था

घरेलू क्रिकेट में भी विराट कोहली का यह शानदार फॉर्म जारी रहा, जहां उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा. टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, कोहली ने अपना पूरा ध्यान वनडे फॉर्मेट पर केंद्रित कर लिया है और खेल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत कर रहे हैं. न्यूजीलैंड सीरीज 2026 में उनका इस साल का पहला इंटरनेशनल मैच होगा और उनसे काफी उम्मीदें होंगी. वे 2025 की लय को बरकरार रखना चाहते हैं. पहले वनडे मैच का कोहली के लिए विशेष महत्व है. संयोगवश, इस मैदान पर उन्होंने अपना आखिरी मैच 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था.

रोहित-कोहली का फैंस में क्रेज

न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मुकाबले में कोहली ने नाबाद 63 रन बनाकर भारत को लक्ष्य हासिल करने में मदद की थी. उस मैच में गौतम गंभीर (जो अब भारत के मुख्य कोच हैं) ने नाबाद 126 रन बनाए थे और दोनों ने मिलकर 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी. वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को वडोदरा में होगी, इसके बाद यह 14 जनवरी को राजकोट में खेली जाएगी और 18 जनवरी को इंदौर में समाप्त होगी. कोहली के साथ-साथ क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा को भी मैदान पर देखने का मौका मिलेगा. रोहित ने भी टी20 आई और टेस्ट से संन्यास ले लिया है और अब केवल वनडे खेलते हैं. दोनों का लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप में टीम में जगह बनाना है.

ये भी पढ़ें-

आधा भारत नहीं जानता टी20 क्रिकेट का इतिहास, कब और कैसे शुरू हुआ ये फॉर्मेंट? देखें T20 World Cup Winners की लिस्ट

T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, भारत की धरती पर यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

T20 World Cup 2026 से पहले सुरक्षा पर घमासान, अल्टीमेटम की खबरों पर BCB का चौंकाने वाला बयान