भारत की करारी हार पर भड़के पूर्व दिग्गज वेंकटेश प्रसाद, कहा- पैसे और ताकत के बावजूद औसत दर्जे का प्रदर्शन

शनिवार को दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज से करारी हार के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचना हो रही है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम औसत दर्जे का जश्न मनाने के आदि हो गये हैं.

By AmleshNandan Sinha | July 30, 2023 8:37 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने शनिवार को बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच हारने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की जमकर आलोचना की. भारत को स्टार बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया महज 181 रन पर ऑल आउट हो गई. इससे पहले, टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया. दूसरा टेस्ट बारिश की वजह से धुल गया. वहीं पहले वनडे में 115 रन का लक्ष्य हासिल करने में भारत के पसीने छूट गये थे. भारत वह मुकाबला पांच विकेट से जीता था.

वेंकटेश प्रसाद ने किया ट्वीट

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया कि भारत सफेद गेंद वाले क्रिकेट में सामान्य रहा है. प्रसाद ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें, तो भारत पिछले कुछ समय से अन्य दो प्रारूपों में बहुत सामान्य रहा है. हम बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हार गये. पिछले दो टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा. न तो हम इंग्लैंड जैसी रोमांचक टीम हैं और न ही ऑस्ट्रेलिया की तरह क्रूर टीम हैं.’ प्रसाद ने कहा, ‘पैसे और ताकत के बावजूद, हम औसत दर्जे का जश्न मनाने के आदी हो गये हैं और चैंपियन टीमों से कोसों दूर हैं. हर टीम जीतने के लिए खेलती है और भारत भी ऐसा ही करता है, लेकिन हमारा दृष्टिकोण और रवैया भी समय के साथ खराब प्रदर्शन का एक कारक है.’

Also Read: IND vs WI: विराट कोहली ने बिना खेले जीता फैंस का दिल, नन्ही बच्ची की विश की पूरी, Video Viral
नहीं खेल रहे थे कोहली और रोहित

भारत ने बारबाडोस में सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से जीतने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम देने का विकल्प चुना था. बल्लेबाजी के दिग्गज कोहली और रोहित की सेवाओं के बिना हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया 40.5 ओवर में 181 रन पर ही सिमट गयी. वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत केंसिंग्टन ओवल में दूसरा वनडे छह विकेट से हार गया.


मंगलवार को होगा निर्णायक मुकाबला

टीम इंडिया मंगलवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में मेजबान टीम से भिड़ेगी. श्रृंखला के निर्णायक मैच में रोहित और कोहली को आराम देने के भारत के फैसले का बचाव करते हुए, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि पूर्व विश्व चैंपियन को 2023 विश्व कप की तैयारी में खिलाड़ियों को आजमाना होगा. अक्टूबर और नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी से पहले, भारत एशिया कप के 2023 संस्करण में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा.

Also Read: IND vs WI ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली, यहां जानें पूरा मामला
टेस्ट सीरीज भारत ने जीता

पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया के हाथों दिल तोड़ने वाली हार झेलने के बाद भारत कैरेबियाई दौरे पर है. शनिवार को द्विपक्षीय सीरीज के दूसरे वनडे में मेहमान टीम इंडिया को दिसंबर 2019 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली हार का सामना करना पड़ा. आईसीसी डब्ल्यूटीसी में ऑस्ट्रेलिया से हारने से पहले, मेन इन ब्लू को पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था.

पिच को नहीं समझ सके भारतीय बल्लेबाज

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित के नेतृत्व में भारत अब तक आईसीसी आयोजनों में ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में विफल रहा है. दूसरे वनडे में भारत के विश्व कप के दावेदारों का बल्लेबाजी ऑडिशन उछाल भरी पिच पर योजना के मुताबिक नहीं चला. रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती की शानदार गेंदबाजी ने भारतीय बललेबाजों को कुछ भी करने का मौका नहीं दिया. मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज गति, उछाल और टर्न का सामना नहीं कर सका.

शार्दुल ठाकुर ने चटकाये 3 विकेट

जवाब में वेस्टइंडीज को शार्दुल ठाकुर (8 ओवर में 3/42) ने दहलाने का प्रयास किया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और गेंदबाजी का साथ नहीं मिला. कप्तान शाई होप ने एक छोर संभाले रखा और 80 गेंद पर नाबाद 63 रन बनाये. वहीं, उन्होंने युवा कीसी कार्टी (नाबाद 48, 65 गेंद) के साथ 91 रनों की साझेदारी की. पांचवें विकेट ने 36.4 ओवर में खेल को समाप्त कर दिया और दिसंबर, 2019 के बाद से लगातार नौ द्विपक्षीय हार की श्रृंखला को तोड़ दिया.

बल्लेबाजों ने किया निराश

यह एक खराब बल्लेबाजी प्रयास था जो भारत के लिए विनाश का कारण बना. इशान किशन (55 गेंदों में 55 रन) और शुभमन गिल (49 गेंदों में 34 रन) के बीच 90 रन की शुरुआती साझेदारी के बाद केवल 7.2 ओवर में 23 रन पर पांच विकेट गंवाने से भारत की स्थिति खबरा हो गयी. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कप्तान शाई होप के गेंदबाजी के फैसले को सही साबित कर दिया. पिच पर असमान उछाल और टर्न था.

Next Article

Exit mobile version