IND U19 vs NZ U19: आयुष और अंबरीश का कमाल, न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया की सुपर 6 में एंट्री

IND U19 vs NZ U19: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम का जीत का सिलसिला जारी है. बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को DLS नियम के तहत 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर सिक्स में अपनी जगह पक्की कर ली है और टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है.

IND U19 vs NZ U19: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को 135 रन के स्कोर पर ऑलआउट किया और फिर बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मैच जीत लिया. बारिश ने मैच में खलल डाला था, जिसके कारण अंपायरों ने इसे 37-37 ओवर का कर दिया था, लेकिन इसका असर भारतीय खिलाडियों के जोश पर नहीं पडा.

गेंदबाजों ने कीवी टीम की कमर तोडी

भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया. पूरी कीवी टीम 36.2 ओवर में सिर्फ 135 रन बनाकर ढेर हो गई. 

भारत की ओर से आरएस अंबरीश (RS Ambrish) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके. उनका बखूबी साथ दिया हेनिल पटेल ने, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा खिलान पटेल, मोहम्मद एनान और कनिष्क चौहान को भी एक-एक सफलता मिली. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इतनी कमजोर रही कि उनका कोई भी खिलाडी 40 रन का आंकडा भी नहीं छू सका. माइकल सैमसन ने नाबाद 37 रन और सेलविन जिम संजय ने 28 रन बनाए.

वैभव और आयुष का तूफानी आगाज

DLS नियम के अनुसार भारत को जीत के लिए 130 रनों का टारगेट मिला था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत थोड़ी खराब रही और एरॉन जॉर्ज सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, इसके बाद मैदान पर जो हुआ, उसने न्यूजीलैंड की उम्मीदों को खत्म कर दिया. वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. दोनों ने वनडे मैच को टी20 बना दिया और सिर्फ 5 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 23 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली. जब वह आउट हुए तब तक भारत जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था.

कप्तान की आतिशी पारी

दूसरे छोर पर खडे कप्तान आयुष म्हात्रे भी अलग ही रंग में थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. आयुष ने फ्रंट फुट पर आकर शानदार शॉट्स लगाए और महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वह 27 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे. भारत ने महज 13.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया.

सुपर सिक्स के लिए शेड्यूल तैयार

इस जीत के साथ ही भारत ने ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीतकर सुपर सिक्स में प्रवेश किया है. भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है क्योंकि उसने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. सुपर सिक्स के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल भी तय हो गया है. जिस तरह से भारतीय युवा खिलाडी प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत आने की प्रबल संभावना है. वहीं, इस करारी हार के बाद न्यूजीलैंड पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ें-

T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश बाहर, ICC का बड़ा फैसला, स्कॉटलैंड की हुई एंट्री

MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की तैयारी, नेट्स में बहा रहे पसीना, Video Viral

बीच मैदान हार्दिक पांड्या और मुरली कार्तिक में हुई बहस? वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >