इस पूर्व विकेटकीपर ने धौनी के भविष्य पर दिया बयान, कहा- अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट में कर सकते हैं वापसी

भारत के पूर्व विकेट कीपर और चयनकर्ता किरण मोरे का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी अब भी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. ये बातें उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा नाम के एक वेबसाईट से कही.

By Sameer Oraon | June 6, 2020 2:41 PM

भारत के पूर्व विकेट कीपर और चयनकर्ता किरण मोरे का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी अब भी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. ये बातें उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा नाम के एक वेबसाईट से कही. उन्होंने कहा कि जब आशीष नेहरा एक गेंदबाज होते हुए वापसी कर सकते हैं तो महेंद्र सिंह धौनी क्यों नहीं वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा यह बहुत ही मुश्किल भरा समय होगा, क्योंकि वापसी करना इतना आसान नहीं होगा. जब आप खेलते हैं तो दिमाग खेलने की इजाजत तो दे देता है मगर जो आपका शरीर है वो खेलने की इजाजत नहीं देता है.

मैंने उन्हें आईपीएल से पहले अभ्यास करते देखा है वो फिट थे. और वापसी करने के लिए बेताब भी दिख रहे थे, टेनिस में 34 और 39 साल के लोग अपने खेल के शिखर पर होते हैं. लेकिन ये बात क्रिकेट में नहीं है. उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का उदाहरण देते हुए कहा कि जब नेहरा अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं तो पूर्व कप्तान क्यों नहीं कर सकते. वो भी वापसी करने की क्षमता रखते हैं. अगर आप खेल में अनुशासित हैं, अपने शरीर और दिमाग को मजबूत बनाए रखे हुए हैं तो आप जरूर वापसी करेंगे.

आप नेहरा को ही देख लीजिए न उन्होंने न सिर्फ वापसी की बल्कि वापसी के बाद अच्छा प्रदर्शन भी किया. तो धौना भी ऐसा कर सकते हैं. बता दें कि हाल में किरण मोरे ने अपनी टी- 20 टीम का चयन किया हुआ था, जिसमें उन्होंने धौनी का चयन नहीं किया था. इसका साफ साफ मतलब ये भी निकाला जा सकता है कि वो अब उन्हें वापसी करते हुए नहीं देखते हैं. भारत के ऐसे कई किलाड़ी हैं जो कि धौनी विश्व कप में वापसी करते नहीं देखते हैं.

हाल ही में अकाश चोपड़ा ने भी अपनी टी-20 टीम का चयन किया था, जिसमें उन्होंने धौनी का चयन नहीं किया था. ऐसे में उन्होंने खुलासा किया था कि वो धौनी को टीम नहीं चुनने पर उनके फैंस ने उन्हें और उनके बच्चों को गालियां दी थी. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस पूर्व कप्तान को अभी भी वापसी करते हुए देखते हैं. जिसमें से एक नाम सुरेश रैना का भी है जिन्होंने कहा था कि वो फिट दिखाई पड़ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो टाम इंडिया में वापसी जरूर करेंगे.

बता दें कि इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने विश्व कप 2019 के बाद कोई भी अंतर राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, ऐसे में कई खिलाड़ी और फैंस उनके संन्यास की कयास लगाने लगे हैं. हालांकि वो चेन्नई सुपर किंग्स के की तरफ से प्रैक्टिस सेशन में जरूर उतरे थे. और उस वक्त वो पुराने अवतार में चौके और छक्के लगाते नजर आए. इस बारे में उनके कोच का भी कहना था कि उन्हें देख कर ये बिल्कुल भी नहीं लगा कि वो लंबे समय बाद बल्ले को हाथ में लिया है.

Next Article

Exit mobile version