पाक के इस फ्रेंचाइजी टीम को बुमराह की फोटो शेयर कर कोरोना का संदेश पड़ा भारी, फैंस ने जम कर लगाई क्लास

इस्लामाबाद युनाइटेड ने बुमराह की फोटो को शेयर करके कोरोना से बचाव के संदेश दिए. जिसमें उन्होंने लिखा लाइन को क्रॉस ना करें, यह आपको महंगा पड़ सकता है

By Sameer Oraon | April 5, 2020 5:15 PM

पाकिस्तान की फ्रेंचाइजी टीम इस्लामाबाद युनाइटेड को भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एक फोटो शेयर करना भारी पड़ गया, दरअसल इस्लामाबाद युनाइटेड ने बुमराह की फोटो को शेयर करके कोरोना से बचाव के संदेश दिए. जिसमें उन्होंने लिखा लाइन को क्रॉस ना करें, यह आपको महंगा पड़ सकता है. बिना जरूरी काम के अपना घर मत छोड़िए, लोगों से दूरी बनाए रखें लेकिन यह सुनिश्चित करिए कि आपके दिल जुड़े रहें.

बुमराह की वो फोटो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल की है जब बुमराह ने फखर जमां को नो बॉल फेंकी थी, तब भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था बस इतना ट्वीट करना था कि भारतीय फैंस ने उनकी जम कर क्लास लगानी शुरू कर दी.

एक इंडियन फैन ने लिखा कि मोहम्मद आमिर की नोबॉल वाली फोटो शेयर कर ली, जो स्पॉट फिक्सिंग के दौरान फेंकी गई थी. जबकि दूसरे फैन ने पाकिस्तान की सारी हार का ब्यौरा ही दे डाला. आप भी देखिए भारतीय फैंस ने किस तरह उनकी क्लास लगाई

क्या है मामला

बात 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी मैच की है, उस मैच में पाकिस्तान ने फखर जमां के शतक की बदौलत 50 ओवर में 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में भारतीय टीम 158 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी थी. लेकिन फखर जमां जब 8 रन के स्कोर पर थे तब बुमराह की एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट कीपर धौनी के दस्ताने में समा गयी. लेकिन अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया, इसके फखर जमां ने 106 गेदों पर 114 रन बना डाले.

Next Article

Exit mobile version