रणजी ट्रॉफी के पहले चरण की शुरुआत 13 फरवरी से! बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिये संकेत

बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी के पहले चरण की शुरुआत 13 फरवरी से करने की योजना बना रहा है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात के संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण की रफ्तार नहीं बढ़ती है तो हम आईपीएल शुरू होने से पहले रणजी का पहला चरण पूरा कर लेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 3:15 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की योजना 13 फरवरी से रणजी ट्रॉफी के पहले चरण की शुरुआत करने की है. टीमों को पांच समूहों में विभाजित किया जायेगा. जिसमें प्रत्येक में छह टीमें होंगी, जबकि प्लेट समूह में आठ टीमें होंगी. बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पोर्ट स्टार से कहा कि हम फरवरी के मध्य तक संभवत: 13 तारीख तक रणजी ट्रॉफी शुरू करना चाहते हैं.

जून में दूसरे चरण के आयोजन की उम्मीद

सौरव गांगुली ने कहा कि अभी तक हम एक सामान्य रणजी ट्रॉफी प्रारूप को देख रहे हैं. जहां हमारे पास छह समूह होंगे. प्रत्येक समूह में छह टीमें और पांच मैच होंगे. आईपीएल से ठीक पहले, एक चरण को पूरा करने में हमें एक महीने का समय लगेगा. 27 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के साथ, बोर्ड जून-जुलाई में टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण का आयोजन करेगा.

सोमवार तक स्थिति होगी स्पष्ट 

सौरव गांगुली ने कहा कि तब तक प्रारूप वही रहेगा, जब तक कोरोनावायरस संक्रमण मामले कोई हस्तक्षेप न करे. लेकिन हम जगहों को देखेंगे. हम उन स्थानों पर कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या भी देखेंगे. इस समय, बेंगलुरु और केरल जैसे केंद्रों में बहुत सारे संक्रमण के मामले हैं. हम हर चीज पर चर्चा करेंगे और कल या सोमवार तक स्पष्ट तस्वीर सामने होगी.

6 शहरों में आयोजन की योजना

बता दें कि टूर्नामेंट पहले छह शहरों मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम और चेन्नई में आयोजित होने वाला था. कोलकाता को नॉकआउट की मेजबानी करनी थी. बीसीसीआई जून-जुलाई में मानसून के दौरान नॉकआउट दौर की मेजबानी की चुनौतियों के लिए भी तैयार है. गांगुली ने कहा कि हमें उस समय बेंगलुरु में नॉकआउट कराना पड़ सकता है. देखते हैं, लेकिन हम अगले तीन या चार दिनों में एक स्पष्ट तस्वीर पेश करेंगे.

13 जनवरी से शुरू होने वाला था रणजी

13 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी को देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दिया गया था. कई अन्य टूर्नामेंट जिसमें महिला टूर्नामेंट और कूच बिहार ट्रॉफी के नॉकआउट को भी रोक दिया गया. लेकिन गांगुली अब उन टूर्नामेंटों को भी आयोजित करने को लेकर आशान्वित हैं.

Next Article

Exit mobile version