टीम इंडिया जून-जुलाई में मचायेगी धमाल, होंगे ताबड़तोड़ मुकाबले, यहां देखें भारत का पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2022 समाप्त हो गया है. अब टीम इंडिया को अपने अगले असाइनमेंट पर भिड़ना होगा. जून और जुलाई महीने में भारत का काफी व्यस्त शेड्यूल है. भारत घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज तो खेलेगा ही, साथ ही इंग्लैंड का दौरा भी करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 6:41 AM

आईपीएल 2022 समाप्त हो गया है. टीम इंडिया अब अपने अगले असाइनमेंट को देश रहा है. गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने पहले ही प्रयास में अपने नाम कर लिया. इसके लिए हार्दिक पांड्या की चारों ओर प्रशंसा हो रही है, साथ ही उन्हें टीम इंडिया में फिर से जगह मिल गयी है. भारत का पहला असाइनमेंट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 आई की घरेलू सीरीज है.

कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

आईपीएल की दो महीने की थकावट को दूर करने के लिए टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गयी है. हार्दिक पांड्या के साथ-साथ, तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी टीम में मौका मिला है.

Also Read: IND vs SA: वीरेंद्र सहवाग ने उमरान मलिक की जमकर की तारीफ, लेकिन केएल राहुल को दे डाली बड़ी चेतावनी
जून और जुलाई में भारत का है व्यस्त शेड्यूल

टीम इंडिया का जून और जुलाई में काफी व्यस्त कार्यक्रम है. भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. भारत को इंग्लैंड में पिछले साल स्थगित हुआ एक टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद टीम वहां तीन टी-20 और तीन वनडे भी खेलेगी. यह जुलाई तक चलेगा. इस दौरान जून के आखिर में भारत का आयरलैंड का दौरा भी करना है. यहां टीम को दो टी-20 इंटरनेशनल खेलने हैं.

आयरलैंड दौर पर हार्दिक पांड्या हो सकते हैं कप्तान

आयरलैंड दौरे के समय भारत की ए टीम इंग्लैंड दौरे पर रहेगी. ऐसे में नये खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है. केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में संभव है कि आयरलैंड दौरे के समय टीम का कमान हार्दिक पांड्या संभाले. हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल चैंपियन बनाकर अपनी कप्तानी का लोहा मनवा लिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई क्या फैसला लेती है.

Also Read: ऋद्धिमान साहा ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ, कहा- अनसोल्ड रहा, किसी ने भरोसा नहीं किया, तब दिया सहारा
टीम इंडिया का जून 2022 का शेड्यूल

09 जून – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टी-20.

12 जून – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टी-20.

14 जून – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा टी-20.

17 जून – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, चौथा टी-20.

19 जून – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पांचवां टी-20.

17 जून से 17 जुलाई – भारत का इंग्लैंड दौरा.

26 जून – आयरलैंड बनाम भारत – पहला टी-20 आई.

28 जून – आयरलैंड बनाम भारत – दूसरा टी-20 आई.

Next Article

Exit mobile version