Watch: टीम इंडिया ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा, हेड कोच राहुल-विराट कोहली समेत ये खिलाड़ी आए नजर

IND vs AUS Team India: टीम इंडिया ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद मुभारतीय टीम ने दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया. बीसीसीआई ने इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर शेयर की है.

By Sanjeet Kumar | February 20, 2023 8:29 AM

Team India Visited PM Museum: भारतीय टीम ने रविवार को दिल्ली में खेले गये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से जीत दर्ज कर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. वहीं इस मैच के बाद टीम इंडिया ने दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया. BCCI ने इस दौरे की कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर की हैं. जिसमें टीम इंडिया मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा समेत कई अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया का प्रधानमंत्री संग्रहालय दौरा

बीसीसीआई ने रविवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करते कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित कई खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की. BCCI ने साथ में एक वीडियो भी शेयर की है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘इतिहास के गलियारों में टहलें! भारत के प्रधानमंत्रियों की समृद्ध विरासत की खोज, जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद देश का पुनर्निर्माण किया. #TeamIndia के पास आकर्षक अनुभव था, जो भारत की यात्रा का जश्न मनाता और प्रदर्शित करता है.’ बता दें कि प्रधानमंत्री संग्रहालय पिछले साल अप्रैल में आम जनता के लिए खोला गया था. पीएम संग्रहालय देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक अनूठा संग्रहालय है. यहां देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ी जानकारियां और चीजें मौजूद हैं.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया

बीसीसीआई ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के साथ-साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. भारत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को पहले दो टेस्ट मे हरा दिया है. तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले दो टेस्ट में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल को टीम में रखा गया है. हालांकि, उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट में उपकप्तान नामित नहीं किया गया.

Also Read: IND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से बाहर रोहित शर्मा, हार्दिक करेंगे कप्तानी, जानें क्यों?
तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

Next Article

Exit mobile version