न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली धूम मचाने को तैयार
India Squad For New Zealand ODI: BCCI ने 11 जनवरी से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर धूम मचाते नजर आएंगे, जबकि चोट से उबरे श्रेयस अय्यर की उप-कप्तान के रूप में टीम में वापसी हुई है. शुभमन गिल एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
India Squad For New Zealand ODI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. तीन मैचों की यह सीरीज, जो 2026 में भारत की पहली वनडे सीरीज है, 11 जनवरी से शुरू होगी. शुभमन गिल (Shubmna Gill) कप्तान के रूप में मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उनका उप-कप्तान बनाया गया है. हालांकि यह भी कहा गया है कि अय्यर का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. उम्मीद की जा रही है कि अय्यर न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में अपना फिटनेस टेस्ट देने का प्रयास करेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फैंस एक बार फिर मैदान पर बल्ला चमकाते देख पाएंगे.
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.
उप-कप्तान श्रेयस अय्यर पर सस्पेंस बरकरार
भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान अय्यर को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, उनका चयन बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर ही संभव होगा. अय्यर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित किया है कि उन्हें शनिवार तक क्लीयरेंस मिलने की उम्मीद है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खेलने वाली टीम की तुलना में भारत ने अपनी टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. जिन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है उनमें रुतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल और तिलक वर्मा शामिल हैं. वहीं, आखिरी बार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में खेलने वाले सिराज ने 50 ओवर की फॉर्मेट में वापसी की है.
हार्दिक पांड्या को इस वजह से नहीं मिली टीम में जगह
वहीं, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का हिस्सा रहे लेकिन पूरी सीरीज में बेंच पर ही बैठे रहे पंत को टीम में बरकरार रखा गया है, शायद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर. चयनकर्ताओं ने जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में भी बरकरार रखा है. बीसीसीआई ने भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर रखने के बारे में बताते हुए कहा, ‘बीबीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने हार्दिक पांड्या को एक मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी है और आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को देखते हुए, उनके कार्यभार का प्रबंधन किया जा रहा है.’
भारत बनाम न्यूजीलैंड ODI सीरीज का कार्यक्रम
| क्रम संख्या | दिन | तारीख | मैच | स्थान |
|---|---|---|---|---|
| 1 | रविवार | 11 जनवरी | पहला ODI | वडोदरा |
| 2 | बुधवार | 14 जनवरी | दूसरा ODI | राजकोट |
| 3 | रविवार | 18 जनवरी | तीसरा ODI | इंदौर |
ये भी पढ़ें…
IPL 2026: कौन होगा बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट, इन 5 गेंदबाजों पर KKR की नजर
कप्तानी में फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी, सस्ते में लौटे पवेलियन, भारत की हालत खराब
