India vs West Indies: वेस्टइंडीज में भारत के शानदार प्रदर्शन से कोच राहुल द्रविड़ गदगद, कह दी बड़ी बात

राहुल द्रविड़ ने कप्तान धवन की तारीफ करते हुए कहा , शिखर ने उम्दा कप्तानी की. आप सभी को शानदार प्रदर्शन के लिये शाबासी. धवन ने कहा कि युवा टीम आगे जाकर और सफलता हासिल कर सकती है. उन्होंने कहा , हम सहयोगी स्टाफ और टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हैं. आपके सहयोग के लिये आभारी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 2:57 PM

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे शृंखला में 3-0 से हराने वाली युवा टीम की जमकर तारीफ की. शिखर धवन पहले भारतीय कप्तान बन गए जिनकी अगुवाई में टीम ने वेस्टइंडीज का उसकी सरजमीं पर सूपड़ा साफ किया.

स्टार खिलाड़ियों के बिना टीम ने किया शानदार प्रदर्शन : द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने आखिरी वनडे के बाद ड्रेसिंग रूम में कहा , हम एक युवा टीम के साथ यहां आये थे. इंग्लैंड में शृंखला खेलने वाले अधिकांश खिलाड़ी यहां नहीं थे लेकिन आप सभी ने उम्दा प्रदर्शन किया. तीनों मैचों में जबर्दस्त पेशेवरपन दिखाया. उन्होंने कहा , कुछ मुकाबले करीबी रहे और ऐसे मैचों में जीत दर्ज करना एक युवा टीम के लिये अच्छा संकेत है.

Also Read: WI vs IND: राहुल द्रविड़ सर काफी परेशान हो रहे थे, श्रेयस अय्यर ने खोला ड्रेसिंग रूम के माहौल का राज

राहुल द्रविड़ ने कप्तान शिखर धवन की जमकर की तारीफ

राहुल द्रविड़ ने कप्तान धवन की तारीफ करते हुए कहा , शिखर ने उम्दा कप्तानी की. आप सभी को शानदार प्रदर्शन के लिये शाबासी. धवन ने कहा कि युवा टीम आगे जाकर और सफलता हासिल कर सकती है. उन्होंने कहा , हम सहयोगी स्टाफ और टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हैं. आपके सहयोग के लिये आभारी हैं. गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा , यह काफी युवा टीम है और इसने सफलता की ओर कदम रख दिया है. आप सभी को अभी लंबा रास्ता तय करना है. धवन ने आखिर में कहा, हम कौन हैं. चैम्पियंस. अब दोनों टीमें शुक्रवार से टी20 मैचों की शृंखला खेलेंगी.

भारत ने 39 साल में पहली बार वेस्टइंडीज को उसी धरती में किया क्लीन स्वीप

भारत ने 39 साल के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज को उसी की धरती में क्लीन स्वीप किया. शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को पहले मैच में 3 रन से हराया, फिर दूसरे मुकाबले को दो विकेट से जीत लिया. फिर तीसरे और आखिरी वनडे में 119 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version