तन्मय अग्रवाल की नजरें लारा के 501* रन के रिकॉर्ड पर, जानें कौन है सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने वाला यह बल्लेबाज

हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़कर पूरी दुनिया को चौंका दिया. उन्होंने केवल 147 गेंद पर 300 रन बना डाले. इतना ही नहीं अब उनकी निगाहें ब्रायन लारा के 501 रन के रिकॉर्ड पर हे.

By AmleshNandan Sinha | January 27, 2024 10:17 AM

हैदराबाद के युवा बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबसे तेज तिहरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 147 गेंद में तिहरा शतक जड़ा है. तन्मय अब भी 323 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. उनकी नजरें अब महान क्रिकेट ब्रायन लारा के नाबाद 501 रन के रिकॉर्ड पर है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तन्मय, लारा का वह सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. वैसे देखा जाए तो इस बल्लेबाज का सबसे तेज तिहरा शतक 252 साल के फर्स्ट क्लास इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक है.

तन्मय ने कई रिकॉर्ड किए दर्ज

तन्मय अग्रवाल ने केवल सबसे तेज तिहरा शतक का ही रिकॉर्ड नहीं बनाया. उन्होंने कई फर्स्ट क्लास क्रिकेट के और भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले. वह रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक ही दिन में 300 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. तिहरा शतक के मामले में अग्रवाल ने 2017 के मार्को मरैस के रिकॉर्ड को तोड़ा मार्को ने 191 गेंद पर तिहरे शतक का आंकड़ा छुआ था.

Also Read: तन्मय अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी में जड़ दिए सबसे तेज 300 रन, 252 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का भी दर्ज किया रिकॉर्ड

अपनी 323 रनों की पारी में तन्मय ने 33 चौके और 21 छक्के जड़े. इस प्रकार उन्होंने ईशान किशन के एक पारी में सबसे अधिक छक्के की रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जिस समय अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़ा. उस समय उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने 119 गेंद पर दोहरा शतक जड़ा और शास्त्री के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. शास्त्री ने 123 गेंद पर 1985 में दोहरा शतक जड़ा था.

तन्मय की नजरें ब्रायन लारा के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर

तन्मय अग्रवाल 323 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. उनके पास ब्रायन लारा के ऑलटाइम नाबाद 501 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 501 रन का लारा के नाम है, जिन्होंने डरहम के खिलाफ इंग्लिश काउंटी मैच में वार्विकशर के लिए यह स्कोर किया था. भारतीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बीबी निम्बालकर के नाम है जिन्होंने महाराष्ट्र और काठियावाड़ के बीच रणजी मैच में 443 रन बनाये थे.

Also Read: इन बल्लेबाजों को रणजी में जड़ा है सबसे अधिक रन, देखें लिस्ट

कौन हैं तन्मय अग्रवाल

तन्मय अग्रवाल का जन्म 3 मई 1995 को हैदराबाद में हुआ है. उनके पिता का नाम धर्मचंद अग्रवाल है. वह हैदराबाद के लिए खेलते हैं. बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज, अग्रवाल ने अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-22 और अंडर-25 जैसे कई आयु वर्ग के घरेलू टूर्नामेंट में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 2014 में हैदराबाद के लिए अपने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट डेब्यू दोनों में शतक बनाए. वह 2017 में आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.

Next Article

Exit mobile version