T20 World Cup 2026: ICC के चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) और बाकी बड़े अधिकारी शुक्रवार को दुबई में मौजूद थे. उसी दिन देर शाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल (Aminul Islam Bulbul) को एक ईमेल भेजा गया और उन्हें इस फैसले के बारे में बता दिया गया. बांग्लादेश के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना किसी भी टीम के लिए दुखद होता है.
डेडलाइन का पालन न करना पड़ा भारी
ICC ने जानकारी दी कि बांग्लादेश बोर्ड ने बहुत बड़ी गलती की. दरअसल, ICC ने उनसे पूछा था कि वे भारत आएंगे या नहीं, और इसके जवाब के लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया था. लेकिन बांग्लादेश बोर्ड ने इस तय समय के अंदर ICC को कोई भी आधिकारिक जवाब नहीं दिया.
ICC के अनुसार जवाब देने के बजाय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह नियमों यानी प्रोटोकॉल का सीधा खिलाफ था. नियम के मुताबिक उन्हें पहले ICC को जानकारी देनी चाहिए थी, न कि मीडिया को. इसी बात से नाराज होकर ICC ने कड़ा रुख अपनाया और उन्हें बता दिया कि अब उनकी जगह किसी और टीम को मौका दिया जा रहा है.
सुरक्षा के नाम पर पीछे हटा बांग्लादेश
बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल ने टीम को भारत न जाने की सलाह दी थी. उनका कहना था कि वहां सुरक्षा को लेकर चिंता है. हालांकि, ICC की तरफ से उन्हें बार-बार भरोसा दिलाया गया था कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे और उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. इन सबके बावजूद बांग्लादेश सरकार और वहां का बोर्ड अपनी जिद पर अड़ा रहा और भारत यात्रा के खिलाफ फैसला लिया. इसी जिद का नतीजा है कि अब उन्हें टूर्नामेंट से हाथ धोना पड़ा है.
स्कॉटलैंड को मिला मौका, ऐसा होगा शेड्यूल
दूसरी तरफ, स्कॉटलैंड क्रिकेट के लिए यह एक लॉटरी लगने जैसा है. हालांकि, क्रिकेट स्कॉटलैंड ने कहा है कि उन्हें अभी तक कोई लिखित या आधिकारिक चिट्ठी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि यह बस अब कुछ ही समय की बात है. जल्द ही उन्हें औपचारिक सूचना मिल जाएगी.
अब नए समीकरण के हिसाब से स्कॉटलैंड ग्रुप स्टेज के अपने मैच खेलेगा. उनका मुकाबला वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल से होगा. स्कॉटलैंड अपना पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ, दूसरा मैच 9 फरवरी को इटली के खिलाफ और तीसरा मैच 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेलेगा. इसके अलावा नेपाल के साथ उनका मैच 17 फरवरी को मुंबई में होगा.
फैसले के मायने
इस घटना से यह साफ हो गया है कि ICC अनुशासन और नियमों को लेकर काफी सख्त है. बांग्लादेश का बिना बताए मीडिया में जाना और सुरक्षा के भरोसे के बाद भी नखरे दिखाना उन्हें भारी पड़ गया. अब देखना दिलचस्प होगा कि स्कॉटलैंड इस अचानक मिले मौके का फायदा कैसे उठाता है और वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करता है.
ये भी पढ़ें-
MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की तैयारी, नेट्स में बहा रहे पसीना, Video Viral
बीच मैदान हार्दिक पांड्या और मुरली कार्तिक में हुई बहस? वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
यहां बहुत अच्छा लगता है, रचिन रविंद्र ने भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान