टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बीच खींचतान जारी है. अब सभी की नजर अगले 24 से 48 घंटे में आने वाले फैसले पर टिकी है. जिसमें बांग्लादेश सरकार क्या फैसला लेती है और उसके बाद ICC क्या करता है यह पता चल जाएगा.
बांग्लादेश की मांग क्या है?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि मौजूदा हालात में भारत में खेलना उनकी टीम के लिए सुरक्षित नहीं है. इसी वजह से बीसीबी ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि उनके टी20 विश्व कप 2026 के मुकाबले भारत की जगह श्रीलंका में कराए जाएं. बोर्ड का मानना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है और सरकार भी इसी पहलू को ध्यान में रखकर फैसला लेना चाहती है.
ICC ने क्यों ठुकराई मांग?
ICC ने बांग्लादेश की मांग को खारिज करते हुए साफ किया कि सभी सुरक्षा एजेंसियों से मिले आकलन के बाद ही फैसला लिया गया है. आईसीसी के अनुसार भारत के किसी भी वेन्यू पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों अधिकारियों मीडिया या दर्शकों के लिए कोई ठोस खतरा नहीं है. साथ ही आईसीसी ने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले शेड्यूल बदलना संभव नहीं है और इससे भविष्य के आयोजनों पर गलत असर पड़ सकता है.
अमीनुल इस्लाम का बयान
BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा कि उन्होंने ICC से अपनी सरकार से आखिरी बार बात करने के लिए समय मांगा है. उन्होंने बताया कि आईसीसी ने उन्हें 24 से 48 घंटे का वक्त दिया है. अमीनुल ने कहा कि वह सरकार पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते लेकिन उनकी कोशिश है कि कोई चमत्कार हो जाए. उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी विश्व कप खेलना चाहते हैं और सरकार भी यही चाहती है लेकिन सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है.
बांग्लादेश का मैच शेड्यूल
ICC के कार्यक्रम के अनुसार टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 9 फरवरी को उसी मैदान पर इटली से भिड़ंत होगी. फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी मैच कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.
आगे क्या होगा?
ICC ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा को लेकर कोई ठोस खतरा नहीं है और टूर्नामेंट तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. हालांकि बीसीबी अभी भी सरकार से मिलने वाले जवाब के आधार पर आईसीसी को अपनी अंतिम राय देगा. अगर बांग्लादेश तय कार्यक्रम के अनुसार खेलने पर सहमत होता है तो विवाद खत्म हो सकता है. वहीं अगर असहमति बनी रहती है तो आईसीसी के सामने सख्त फैसला लेने की स्थिति बन सकती है. फिलहाल क्रिकेट जगत की नजर बीसीबी और बांग्लादेश सरकार के अगले कदम पर टिकी है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे वर्ल्ड कप मैच, ICC ने निकाल दी हेकड़ी
IND vs NZ: नागपुर में अभिषेक शर्मा का धमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ तोड़े 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के सिर सजेगा एक और ताज, मैदान के बाद अब यहां मिलेगा बड़ा सम्मान
