रोहित की कप्तानी में विराट को मिली नयी जिम्मेदारी, कोहली को एक्‍शन में देख स्‍टीव स्मिथ भी नहीं रोक पाए हंसी

IND vs AUS, T20 World Cup 2021: वार्म-अप मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 153 रन का लक्ष्य दिया है. जिसे भारत ने दो विकेट खोकर हासिल किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2021 9:05 AM

IND vs AUS, T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप के दूसरे अभ्यास मैच में विराट कोहली ने भारत के लिए गेंदबाजी की है. इस मैच में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पारी का सातवां और तेरहवां ओवर कोहली से करवाया. मैच में विराट कोहली को भी गेंदबाजी करते देखा गया. कोहली ने दो ओवर की गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लिए 12 रन खर्च किये. टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में विराट ने 12 पारियों में बॉलिंग करते हुए 4 विकेट भी हासिल किये हैं.

https://twitter.com/shubham00211591/status/1450807654796849154

इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट भारत के छठवें गेंदबाज हो सकते हैं. कोहली इससे पहले भी टी-20 वर्ल्डकप में गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्‍होंने 2016 टी20 वर्ल्‍ड कप में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी की थी. वहीं ओवरऑल कोहली ने पिछली बार गेंदबाजी पिछले साल फरवरी में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच में की थी. बता दें कि इस साल भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं और गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. इस वजह से छठवें गेंदबाज की जिम्मेदारी खुद कप्तान कोहली अपने कंधों पर उठा सकते हैं.

Also Read: T20 WC: वॉर्मअप मैच में ही खुली पाकिस्तानी गेंदबाजों की पोल, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने की जमकर धुनाई, ठोका शतक

कोहली जब गेंदबाजी करने आए तो उस समय क्रीज पर स्‍टीव स्मिथ मौजूद थे. कोहली के एक्‍शन को देख स्मिथ हंसने लगे. उन्‍होंने एक्‍शन की नकल भी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि वहीं इस वार्म-अप मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. खराब शुरुआत के बीच ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 153 रन का लक्ष्य दिया है. जिसे भारत ने दो विकेट खोकर हासिल किया. रोहित शर्मा की 41 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन की पारी के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ उनकी पहले विकेट की 68 और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 38) के साथ दूसरे विकेट की 59 रन की साझेदारी की.

Next Article

Exit mobile version