T20 World Cup में रोहित शर्मा समेत दुनिया के ये सात क्रिकेटर देंगे चुनौती, जिनके पास सभी विश्व कप का अनुभव

T20 World Cup 2021:भारत से रोहित शर्मा ऐसे हैं, जिन्होंने सभी टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया है. इस बार भी वे टीम के अहम सदस्य के तौर पर विपक्षी टीमों को चुनौती देंगे.

By Prabhat Khabar | October 20, 2021 2:15 PM

T20 World Cup 2021: टी-20 विश्व कप का पहली बार आयोजन 2007 में खेला गया था. धौनी की कप्तानी में भारत ने खिताब जीत कर इतिहास रच दिया था. ट्वेंटी 20 विश्व कप के छह सीजन आयोजित किये गये हैं. भारत के अलावा वेस्टइंडीज इसे दो बार, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक बार खिताब जीता है. सातवां संस्करण भारत की मेजबानी में यूएइ और ओमान में आयोजित किया जा रहा है, संयोग की बात यह है कि भारत से रोहित शर्मा ऐसे हैं, जिन्होंने सभी टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया है. इस बार भी वे टीम के अहम सदस्य के तौर पर विपक्षी टीमों को चुनौती देंगे.

  • रोहित शर्मा – भारत के स्टार ओपनर रोहित ने 2007 से अब तक टी-20 विश्व कप में 39.58 की औसत से 673 रन बनाये हैं. उन्होंने 28 मैचों में भाग लिया है. 79* रन बेस्ट स्कोर रहा है, जो 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाये थे.

  • शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – ऑलराउंडरों में से एक शाकिब इस बार भी अपनी टीम के सदस्य हैं. 2007 में पहली बार बांग्लादेश टीम की ओर से विश्व कप में हिस्सा लिया था. अब तक 26 वर्ल्ड कप के मैचों में 567 रन बनाये और 30 विकेट झटके हैं.

Also Read: ‘प्लीज मुझे विराट दे दो’ पाकिस्तान की इस फीमेल फैन ने कोहली के लिए पार की दीवानगी की सारी हदें

  • ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – ब्रावो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट वेस्टइंडीज की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं. पिछले सभी विश्व कप खेलनेवाले ब्रावो ने 500 टी-20 विकेट झटके हैं. बतौर बल्लेबाज टी-20 वर्ल्ड कप में 504 बनाए हैं.

  • महमूदुल्लाह (बांग्लादेश) – मुशफिकुर रहीम 2007 से अब तक 20 पारियों में 104.45 की स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाये हैं. इस बार रहीम को टी-20 विश्व कप में अपने देश के लिए बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी. अब तक अर्धशतक नहीं बना सके हैं.

Also Read: विराट कोहली ने शेयर की अपनी फैमली की प्यारी तस्वीर, बेटी वमिका को देख लोगों ने लुटाया प्यार

  • क्रिस गेल – हिटर क्रिस गेल के नाम टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड हैं. सबसे ज्यादा दो शतक लगाये हैं, नौ अर्धशतक जड़े हैं. फास्टेस्ट सेंचुरी और सबसे अधिक छक्के का रिकाॅर्ड भी गेल के नाम है. इस बार विश्व कप में 1000 रन पूरे करेंगे.

  • शोएब मलिक – शोएब मलिक पहले तो इस वर्ल्डकप में पाक टीम का हिस्सा नहीं थे, मगर मकसूद के चोटिल हो जाने पर मलिक को टीम में जगह मिली. इसी के साथ वह सारे टी-20 वर्ल्डकप खेलने वाले सातवें क्रिकेटर बन गये हैं.

Next Article

Exit mobile version