T20 क्रिकेट में टूटे अब तक के सभी रिकॉर्ड, एक ही मैच में बने 501 रन, इस खिलाड़ी ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट लीग सीएसए (क्रिकेट साउथ अफ्रीका) टी20 टूर्नामेंट में अब तक हुए विश्व क्रिकेट के किसी भी टी20 मुकाबले में सबसे अधिक 501 रन बने. यह टी20 के इतिहास में पहली बार है जब स्कोर 500 या उससे अधिक बना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2022 3:52 PM

T20 Cricket Records: साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट लीग सीएसए टी20 (क्रिकेट कम्पटीशन इन साउथ अफ्रीका) टूर्नामेंट में अब तक हुए विश्व क्रिकेट के किसी भी टी 20 में सबसे अधिक 501 रन बने. यह टी20 के इतिहास में पहली बार है जब स्कोर 500 या उससे अधिक बना है. इससे पहले साल 2016-17 में सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ओटागो के बीच टी20 मैच में अब तक का उच्चतम स्कोर 497 रन था. लेकिन टाइटंस और नाइट्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में सभी रिकॉर्ड टूट गए.

डेवाल्ड ब्रेविस ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

पोटचेफस्ट्रूम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी नाइट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खो कर महज 230 रन ही बना सकी और यह मैच 41 रन से हार गयी. हालांकि दोनों इनिंग को मिलाके टी20 इतिहास का सबसे अधिक 501 रन बने. टाइटंस की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी पारी खेलते हुए 57 गेंद में 13 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 162 रन बना डाले. ब्रेविस ने महज 35 गेंद में ही शतक पूरा कर लिया. डेवाल्ड ब्रेविस टी20 के एक इनिंग में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले क्रिस गेल (175) और एरोन फिंच ने (172) रन बनाये थे. हालांकि पूर्व में क्रिकेटर एच. जजाई (162) और एच. मसाकदजा (162) द्वारा बनाए गए 162 के साथ यह रिकॉर्ड साझा करते हुए संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं.

Also Read: T20 World Cup: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के दौरान स्टेडियम में बैठकर किताब पढ़ता रहा एक दर्शक, VIDEO वायरल
आईपीएल में मुम्बई इंडियन की तरफ से खेलते हैं ब्रेविस

‘BABY AB’ के नाम से विख्यात डेवाल्ड ब्रेविस की इस जबरदस्त पारी की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. ब्रेविस वेस्ट इंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के 175 रन की रिकॉर्ड की बराबरी से केवल 13 रन से चूक गए. खेल के दौरान ऐसा लगने लगा था कि गेल का रिकॉर्ड भी टूट जायेगा लेकिन इनिंग के 20वें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस आउट होकर पवेलियन लौट गए. उनके धुआंधार बल्लेबाजी के दौरान हर शॉट्स पर दर्शक अपनी कुर्सी छोड़ कर उछल पड़ते थे. बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल में मुम्बई इंडियन ने 3 करोड़ में खरीदा था.

Next Article

Exit mobile version