Viral Video: ये क्या हुआ… 13 गेंद और 3 रन बचे लेकिन मैच रद्द, अंपायर के इस फैसले से सभी हैरान
WBBL Controversy: सिडनी थंडर ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ वुमेंस बिग बैश लीग में शानदार शुरुआत की और केवल 3 रन से जीतने वाली थी. लेकिन बारिश के कारण अंपायरों ने मैच रद्द कर दिया. खिलाड़ियों और फैंस के लिए यह दिन निराशाजनक रहा. टीम अब अगले मुकाबलों के लिए तैयार होगी.
WBBL Controversy: सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Sydney Thunder vs Adelaide Strikers) के बीच वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) का मुकाबला शुक्रवार को एडिलेड ओवल में खेला गया. बारिश ने इस मुकाबले को पूरी तरह बदल दिया और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन थोड़ा निराशाजनक साबित हुआ. मैच को पहले ही बारिश की वजह से पांच-ओवर का कर दिया गया था. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए. लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. अंपायर के एक फैसले से बड़ा विवाद खड़ा हो गया. सिडनी थंडर की टीम को जीत के लिए 3 रन की जरुरत थी लेकिन मैच रद्द हो गया. आइए जानते है पूरा मामला.
सिडनी थंडर का शानदार प्रदर्शन
जवाब में सिडनी थंडर की टीम ने शानदार शुरुआत की. उन्होंने केवल 2.5 ओवर में 43 रन बना लिए थे और जीत के लिए केवल 3 रन की जरूरत थी. बल्लेबाजों का हौसला देखते ही बन रहा था और जीत लगभग पक्की लग रही थी. हर शॉट और हर रन दर्शकों को रोमांच में रख रहा था. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. WBBL के इस मैच में बारिश विलेन के रोल में नजर आई. सिडनी के पास अभी भी 13 गेंद बाकि थी और रनोंं की जरुरत थी महज तीन लेकिन अंपायर का फैसला आया मैच को रद्द करने का जिसने सभी को चौंका दिया.
बारिश ने बिगाड़ी मैच की तस्वीर
लेकिन तभी आसमान ने मिजाज बदल दिया. हल्की बारिश शुरू हुई और मैच रोका गया. खिलाड़ी मैदान से बाहर गए और अंपायरों ने फैसला किया कि मैदान पर खेल के लिए परिस्थितियां ठीक नहीं हैं. यह खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों दोनों के लिए निराशाजनक था. सिडनी थंडर की आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया कि कम से कम एक गेंद बची थी परिणाम तय करने के लिए, लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया. हम बेहद दुखी हैं.
खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया
सिडनी थंडर की कप्तान लिचफील्ड ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि यह दिन उनके लिए काफी निराशाजनक रहा. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है. स्ट्राइकर्स की कप्तान तालिया मैग्राथ ने भी कहा कि अंपायरों के लिए निर्णय लेना कठिन था. उन्होंने बताया कि बारिश थमी थी, लेकिन गेंद फिसलन भरी थी, इसलिए अंपायरों ने सही निर्णय लिया.
क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशाजनक अनुभव
इस मुकाबले का रुख देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर बारिश नहीं आती तो सिडनी थंडर आसानी से जीत सकती थी. केवल 3 रन और 13 गेंदें बची थीं, लेकिन मौसम ने खेल को रोक दिया. दर्शक, खिलाड़ी और टीम सभी इस अप्रत्याशित मोड़ से निराश हुए. सोशल मीडिया पर भी फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इतना रोमांचक मैच बारिश ने बीच में ही रोक दिया.
ये भी पढ़ें-
