Suryakumar Yadav Viral Video: दरअसल, पिछले काफी समय से सूर्या का बल्ला शांत था. यकीन करना मुश्किल होगा, लेकिन पिछली 23 पारियों और 468 दिनों से उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. 209 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सूर्या ने सिर्फ 37 गेंद पर 82 रन ठोक दिए. इसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
मैच जीतने के बाद सूर्या सीधे डगआउट की तरफ भागे. वहां हेड कोच गौतम गंभीर भी थे, लेकिन सूर्या सबसे पहले टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र द्विवेदी यानी रघु (Raghu) के पास गए. सूर्या ने बड़े ही आदर के साथ झुककर रघु के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. यह वीडियो देखकर फैंस सूर्या की सादगी (Humility) के कायल हो गए हैं.
कौन हैं रघु जिनके आगे झुके सूर्या?
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये रघु हैं कौन? तो आपको बता दें कि रघु टीम इंडिया के वो ‘गुमनाम हीरो’ हैं जो पर्दे के पीछे रहकर खिलाड़ियों को तैयार करते हैं. वह पिछले 10 साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हैं. रघु अपने ‘साइडआर्म’ टूल से नेट्स में लगातार, तेज और सटीक गेंदें फेंकने के लिए मशहूर हैं.
चाहे सचिन तेंदुलकर हों, महेंद्र सिंह धोनी हों या फिर विराट कोहली, इन सब दिग्गजों ने अपनी कामयाबी का श्रेय कभी न कभी रघु को दिया है. बताया जा रहा है कि सूर्या जब खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, तब रघु ने ही उन्हें नेट्स में घंटों प्रैक्टिस करवाई थी. रघु की इसी मेहनत का नतीजा था कि सूर्या ने मैदान में चौकों-छक्कों की बारिश कर दी.
दिल जीत लेगा यह वीडियो
यह वीडियो बताता है कि भारतीय टीम में आज भी ‘गुरु-शिष्य’ की परंपरा कायम है. एक साधारण बैकग्राउंड से आकर क्रिकेट की सेवा करने वाले रघु जैसे लोग ही असली मैच विनर हैं. ईशान किशन के साथ मिलकर मैच जिताने के बाद सूर्या का यह जेस्चर बताता है कि कप्तानी ने उनके अंदर के इंसान को नहीं बदला है.
ये भी पढ़ें-
ICC ने किया भेदभाव, बांग्लादेश के समर्थन में PCB का बड़ा बयान, क्या पाकिस्तान नहीं खेलेगा वर्ल्ड कप?
T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश बाहर, ICC का बड़ा फैसला, स्कॉटलैंड की हुई एंट्री
MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की तैयारी, नेट्स में बहा रहे पसीना, Video Viral
