उनकी क्लास देखकर… RO-KO के 2027 वर्ल्ड कप खेलेने को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

Sunil Gavaskar Statement on RO-KO: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन और समर्पण से यह संकेत दे दिया है कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं. गावस्कर के अनुसार, उनका अनुभव और क्लास टीम के लिए अनमोल हैं.

By Aditya Kumar Varshney | October 27, 2025 8:03 AM

Sunil Gavaskar Statement on RO-KO: भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने साफ कहा है कि टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारे, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma), आने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) का हिस्सा जरूर होंगे. उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की क्लास, अनुभव और दबाव में खेलने की क्षमता इतनी मजबूत है कि अगर वे फिट और उपलब्ध हैं, तो उनकी जगह टीम में पक्की है.

RO-KO को लेकर गावस्कर का बड़ा बयान

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की 9 विकेट से शानदार जीत के बाद गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा जिस पल कोहली और रोहित ने खुद को इस दौरे के लिए उपलब्ध बताया, उसी वक्त साफ हो गया कि उनका इरादा 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने का है. उन्होंने आगे कहा कि चाहे आने वाले सालों में इन दोनों के रन बनें या नहीं, लेकिन उनका अनुभव और भरोसेमंद बल्लेबाजी टीम के लिए अमूल्य है. गावस्कर के मुताबिक उनकी क्लास देखकर आप आज ही उनका नाम 2027 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में लिख सकते हैं.

सिडनी में दिखी RO-KO की चमक

तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया, जबकि विराट कोहली ने शुरुआती दो मैचों में डक्स (0 रन) के बाद 74 नाबाद रन बनाकर जीत दिलाई. दोनों ने मिलकर 168 रनों की साझेदारी की और भारत को सीरीज में क्लीन स्वीप से बचाया. इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि जब ये दोनों साथ खेलते हैं, तो विपक्षी टीमों के लिए मुकाबला मुश्किल हो जाता है. उनकी बल्लेबाजी ने एक मुश्किल चेज को आसान बना दिया.

आलोचनाओं का जवाब मैदान पर

पिछले कुछ हफ्तों से कई विशेषज्ञ यह कह रहे थे कि कोहली और रोहित को अब आराम देना चाहिए ताकि युवा खिलाड़ियों को मौका मिले. लेकिन गावस्कर का मानना है कि चयन नॉस्टैल्जिया नहीं बल्कि क्वालिटी पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी की क्लास और भरोसेमंदता इतनी ऊंची हो, तो थोड़े बहुत फॉर्म के उतार-चढ़ाव से फर्क नहीं पड़ता. गावस्कर ने कहा कि टीम को ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत हमेशा रहती है, जो दबाव में भी मैच फिनिश कर सकें.

वर्ल्ड कप 2027 की राह साफ

अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. गावस्कर की टिप्पणी ने इस बात को और मजबूत किया है कि कोहली और रोहित अब भी टीम इंडिया की योजनाओं का अहम हिस्सा हैं. जहां कोहली की फिटनेस और रन बनाने की भूख अब भी बरकरार है, वहीं रोहित अनुभव से टीम को दिशा दे रहे हैं. दोनों के रहते टीम इंडिया को एक मजबूत नींव मिलती है, जो 2027 के बड़े टूर्नामेंट के लिए बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें-

सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका, शतक जड़ने वाली ओपनर हुई चोटिल

टीम इंडिया को बड़ा झटका, उप-कप्तान श्रेयस अय्यर इतने दिनों के लिए टीम से बाहर, जानें कब होगी वापसी

Video: विराट कोहली के ‘नो’ पर घबराए रवि शास्त्री, रिटायरमेंट के सवाल से मचा बवाल, जानिए पूरा मामला