Ranji Trophy के मुकाबले में ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका

आज से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले शुरू हो गये हैं. 38 टीमें आमने-सामने हैं. अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों को बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध से बाहर करने वाला है. ऐसे में उनको अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा.

By Agency | December 13, 2022 10:07 AM

रणजी ट्रॉफी के नये सत्र का आगाज मंगलवार से हो रहा है. इसमें ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का एक आखिरी मौका होगा. जबकि तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश में होंगे. पहले मैच में दिल्ली का सामना महाराष्ट्र से होगा जिसे रूतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने की कमी खलेगी. दोनों चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे.

चोट के कारण रुतुराज गायकवाड़ बाहर

रुतुराज गायकवाड़ के चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी चोट के कारण बाहर हैं. दूसरी ओर दिल्ली के पास ईशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह, नितिश राणा जैसे धुरंधर हैं जबकि 20 वर्ष के यश धुल टीम के कप्तान हैं. आईपीएल स्टार ललित यादव, आयुष बदोनी, रितिक शोकीन भी टीम में हैं. दिल्ली की टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी ऐसा खिलाड़ी कर रहा है जिसे कुल जमा आठ प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है.

Also Read: Ranji Trophy: केरल के खिलाफ मैच के लिए झारखंड टीम घोषित, विराट को मिली कमान, ईशान किशन भी टीम में
आईपीएल निलामी में भी दावेदारी पेश करेंगे खिलाड़ी

दो सत्र पहले विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारत की कप्तानी करने वाले रहाणे के पास घरेलू क्रिकेट के बारे में सोचने का समय नहीं था लेकिन मुंबई के कप्तान को अब हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को नये सिरे से शुरुआत करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में टेस्ट सीरीज के लिये अपना दावा पेश करने का उनके पास यह आखिरी मौका है. रहाणे और ईशांत अच्छा प्रदर्शन करके 23 दिसंबर को आईपीएल की मिनी नीलामी में भी टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे.

आज शुरू हो रहे मुकाबले

चार दिवसीय मैच में आज कुल 38 टीमें एक दूसरे का सामना कर रही हैं. कुल 19 मैच शुरू हो चुके हैं, जिसमें कई युवा और सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं. इन टीमों के बीच हो रहा है मुकाबला-

सिक्किम बनाम मणिपुर.

बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश.

पंजाब बनाम चंडीगढ़.

जम्मू-कश्मीर बनाम मध्य प्रदेश.

त्रिपुरा बनाम गुजरात.

विदर्भ बनाम रेलवे.

कर्नाटक बनाम सर्विसेज.

हरियाणा बनाम हिमाचल प्रदेश.

मिजोरम बनाम मेघालय.

झारखंड बनाम केरल.

गोवा बनाम राजस्थान.

पुडुचेरी बनाम छत्तीसगढ़.

नागालैंड बनाम उत्तराखंड.

ओड़िसा बनाम बड़ौदा.

बंगाल बनाम उत्तर प्रदेश.

आंध्र प्रदेश बनाम मुंबई.

असम बनाम सौराष्ट्र.

हैदराबाद बनाम तमिलनाडु.

महाराष्ट्र बनाम दिल्ली.

Next Article

Exit mobile version