टी20 के बाद अब 3टी क्रिकेट का आगाज, तीन टीमें एकसाथ उतरेंगी मैदान पर

कोरोना संक्रमण के लंबे समय बाद आज दक्षिण अफ्रीका में एक अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2020 12:46 PM

कोरोना संक्रमण के लंबे समय बाद आज दक्षिण अफ्रीका में एक अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है, अनोखा इसलिए क्योंकि इस में एक साथ तीन टीमें खेलेंगी. मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्ट में खेला जाएगा. ये मैच दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति नेलशन मंडेला की याद में खेला जाएगा. इस अनूठे क्रिकेट टूर्नामेंट में ईगल्स टीम की कप्तानी एबी डिविलयर्स करेंगे. जबकि किंगफिशर्स की कप्तानी हेनरिक क्लासेन और काइट्स की कप्तानी क्विंटन डिकॉक को दो गयी है इससे पहले काइट्स की कप्तानी कैगिसो रबादा को दी गयी थी लेकिन वो अपने निजी कारणों से यह मैच नहीं खेल पाएंगे.

इस मैच में 18- 18 ओवर के दो हाफ टाइम होंगे

एक टीम को दोनों हाफ में 6- 6 ओवर खेलने होंगे जिसमें वो अलग अलग टीम के साथ भिड़ेंगी.

प्रत्येक टीम को 12 ओवर मिलेंगे

7 विकेट गिरने के बाद 8 वां बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करेगा, जिसमें सिर्फ वो ईविन नंबर यानी कि 2,4, 6 में ही रन बना सकेगा.

7 विकेट पहले हाफ में गिरने बाद बल्लेबाजी रोक दी जाएगी.

अगले हाफ में 8 वां बल्लेबाज अकेले ही पारी की शुरुआत करेगा.

इसमें एक गेंदबाज 3 ओवर से ज्यादा गेंदें नहीं कर सकेगा

तीनों टीमों को एक एक गेंद ही मिलेंगी

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version