India vs South Africa: कपिल देव को बर्थडे गिफ्ट नहीं दे पायी टीम इंडिया, वांडरर्स में बादशाहत भी खत्म

दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित चौथे दिन 240 रन के लक्ष्य के सामने तीन विकेट पर 243 रन बनाकर वांडरर्स में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 10:31 PM

South Africa vs India 2nd Test डीन एल्गर (Dean Elgar) की आक्रामकता से भरी कप्तानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. एल्गर ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाये. भारतीय टीम चौथे दिन मुकाबला जीतकर अपने लिजेंड क्रिकेटर कपिल देव को बर्थडे गिफ्ट देने मैदान पर उतरे थे, लेकिन वैसा कुछ भी नहीं हुआ और वांडरर्स में अपनी बादशाहत भी खत्म कर ली.

दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित चौथे दिन 240 रन के लक्ष्य के सामने तीन विकेट पर 243 रन बनाकर वांडरर्स में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की. भारत इस मैदान पर अबतक एक भी टेस्ट नहीं हारा था.

Also Read: Vamika Latest Pics: पापा विराट कोहली को चीयर करने स्टेडियम पहुंची नन्ही वामिका, अनुष्का के साथ फोटो वायरल

विराट कोहली के बिना खेल रहे भारत ने अपनी पहली पारी में 202 और दूसरी पारी में 266 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी. एल्गर ने एडेन मार्कराम (31) के साथ पहले विकेट के लिये 47 और कीगन पीटरसन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिये 46 रन की साझेदारियां करने के बाद चौथे दिन रॉसी वान डर डुसेन के साथ 82 रन और तेम्बा बावुमा (नाबाद 23) के साथ 68 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत सुनिश्चित की.

भारत ने वांडरर्स पर इससे पहले मैच नहीं गंवाया था. उसने यहां दो मैचों में जीत दर्ज की थी और इससे भारतीय टीम यहां अजेय बढ़त लेकर दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट शृंखला जीतने के लक्ष्य के साथ उतरी थी लेकिन एल्गर ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब केपटाउन में 11 जनवरी से शुरू होने वाला तीसरा मैच निर्णायक बन गया है.

भारतीय गेंदबाज दबाव बनाने में नाकाम रहे. जसप्रीत बुमराह को विकेट नहीं मिला जबकि मोहम्मद सिराज पूरी तरह से फिट नहीं थे जिससे भारतीय रणनीति प्रभावित हुई. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के विश्वसनीय ड्राइव वास्तव में दर्शनीय थी जिससे उन्होंने भारतीयों को हावी नहीं होने दिया. पहले दो सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया.

चौथे दिन बारिश थमने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 118 रन से आगे खेलना शुरू किया. तब वह लक्ष्य से 122 रन दूर था. दक्षिण अफ्रीका ने दो घंटे से थोड़ा अधिक समय में यह रन बना दिये.

Next Article

Exit mobile version